एक और कांड होने वाला है?
‘मेरा रेप या हत्या कुछ भी हो सकता है, मैं निर्भया नहीं बनना चाहती…’, मानसिंह अस्पताल की महिला डॉक्टर ने सुनाई दर्द भरी दास्ता
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजे कर मेडिकल कॉलेज में महिला जूनियर डॉक्टर के साथ हुई विभत्स घटना से पूरा देश स्तब्ध है. हर तरफ से एक ही आवाज उठ रही है कि ये महिला उत्पीड़न को लेकर अब कड़े कदम उठाने की जरूरत है ताकी महिलाओं के साथ इस तरह की घटना को अंजाम देने वालों को एक सबक सिखाया जा सके और रोका जा सके, लेकिन अफसोस की बात तो ये है कि महिलाओं के खिलाफ इस तरह के हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे, बल्कि दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान से सामने आया, जहां एक महिला डॉक्टर ने डीन से गुहार लगाई है.
जयपुर के सवाई मानसिंह यानी एसएमएस मेडिकल कॉलेज की एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर ने अपने डीन को एक मेल भेजा है जिसमें उन्होंने अपने साथ हो रहे उत्पीड़न की शिकायत की है. पीड़ित महिला ने प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज को इस बारे में शिकायत की है. डॉक्टर्स के व्हाट्सएप ग्रुप में भी महिला ने अपनी शिकायत को शेयर किया है.
डॉक्टर ने कार्रवाई करने से किया मना
डॉक्टर्स ग्रुप में पहुंचे इस मैसेज के बाद सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल हरकत में आए और एसएमएस थाना पुलिस को इस पोस्ट की जांच करने के लिए कहा है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि पोस्ट करने की अगली सुबह जब पुलिस ने इस सम्बंध में महिला रेजिडेंट डॉक्टर से सम्पर्क किया तो उन्होंने पुलिस को कार्रवाई करने से मना कर दिया. अभी तक पुलिस थाने में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है. शिकायत के आधार पर अस्पताल प्रशासन मामले पर कार्रवाई कर रहा है और जांच कर रहा है.
‘वह मेरे साथ कुछ भी कर सकता है’
मिली जानकारी के मुताबिक, एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर ने अपनी पोस्ट में कई चौकाने वाली बातें लिखी हैं. महिला ने लिखा कि कॉलेज का एक रेजिडेंट डॉक्टर महिलाओं को किसी चीज की तरह समझता है. वह वूमेनाइजर है. महिला डॉक्टर ने आगे कहा कि वह साहस जुटा रही हैं, ताकि उनका असली चेहरा सबके सामने आ सके. महिला ने लिखा कि मैं अपने कार्य स्थल पर सुरक्षित नहीं हूं, क्योंकि उसने मुझे धमकी दी है कि वह मेरे साथ बहुत बुरा करेगा. अपने आरोप में महिला ने यह भी कहा है कि डॉक्टर प्रोटेस्ट के दौरान भी उसके साथ छेड़खानी की कोशिश की गई.