मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में रविवार को बहरूपिया बाबा धर्मेन्द्र दुबे के द्वारा किये गए अवैद्य निर्माण को हटाने प्रशासनिक अमला पहुंचा। अमले ने धर्मेन्द्र के सरकारी जमीन पर बने मकान को खाली करवाया तथा मारूति भवन जहां बैठकर बाबा लोगों को झांसे में लेकर ठगता था उसे भी कब्जे से मुक्त कराया। खुद को हनुमान का अवतार बताकर गंदा धंधा करने वाला ढोंगी धर्मेन्द्र पिछली जुलाई माह से न्यायिक हिरासत में हैं। उस पर महिलाओं के शोषण तथा उनके अश्लील वीडियों बनाने का आरोप है।
खुद को बताता था हनुमान का अवतार
धर्मेंद्र दास दुबे खुद को हनुमान का अवतार कहता था। हर मंगलवार-शनिवार को ये अपना दरबार सजाकर नौटंकी से लोगों को बरगलाता था। सूत्रों के अनुसार ये बाबा पत्नी को वशीकरण करने के मामले में ज्यादा दिलचस्पी लेता था। फरियादी पति को ताबीज और खास तरह का प्रसाद देकर उसे भ्रमित करता था। दर्जनों ऐसे मामले हैं जिसमें इसने कई परिवारों में भ्रम के हालात पैदा किए। मंगलवार-शनिवार को ये खुद को भगवान हनुमान के रूप में पेश करता था। जो व्यक्ति पांच मंगलवार या शनिवार को लगातार इसके दरबार में दस्तक देते थे, खास तरह का प्रसाद बाबा द्वारा भक्तो को दिया जाता था, जिससे भक्तो मे सोचने समझने की शक्ति खत्म हो जाती थी ।
ढोंगी बाबा का वीडियो हुआ था वायरल
ढोंगी को लेकर पुलिस के पास एक ऐसा वीडियो पहुंचा था जिसे देखकर अधिकारियों समेत साकेतधाम में पहुंचे भक्तों तक के होश उड़े हुए थे। वीडियो में धर्मेंद्रदास की अय्याशियों के दर्जनों सबूत थे। उस वीडियो में धर्मेंद्रदास कई महिलाओं के साथ रंगरलियां मनाता नजर आ रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा था कि आश्रम में इसने सुविधाओं से भरपूर एक गुप्त कमरा बना रखा है, जिसमें ये महिलाओं की अस्मत से खिलवाड़ करता था।