Tuesday, April 22, 2025
Uncategorized

पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया,2.5 लाख का इनामी,कुख्यात अपराधी मुख़्तार अंसारी का था खास

जमशेदपुर: यूपी के माफिया मुख्तार अंसारी के गुर्गों के खिलाफ यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता मिलती दिख रही है। यूपी एसटीएफ ने झारखंड के जमशेदपुर में मुख्तार अंसारी के शूटर अनुज कनौजिया को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है। मारे गए शूटर पर 2.5 लाख रुपए का इनाम था। इस मुठभेड़ के दौरान करीब 20 राउंड गोलियां चली हैं।

बता दें कि माफिया मुख्तार अंसारी की मौत की बरसी को 1 साल हुआ है और आज ही मुख्तार का शूटर यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया है। इसे यूपी एसटीएफ की टीम की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

इतिहास….
अनुज कनौजिया मऊ के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव का रहने वाला है। पुलिस अधीक्षक इलामारन ने बताया कि उस पर मऊ, आजमगढ़ और गाजीपुर जिलों के थानों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। कुल मिलाकर उस पर 23 मुकदमे हैं। वह पिछले पांच सालों से पुलिस को चकमा दे रहा है। अनुज कनौजिया पहले बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी गैंग का सदस्य था। वह एक शार्प शूटर है और पिछले पांच सालों से फरार है।

मऊ समेत कई जिलों में 23 मुकदमे
अनुज कन्नौजिया पर पहले एक लाख रुपये का इनाम था लेकिन, गुरुवार को डीजीपी कार्यालय ने इनाम की राशि बढ़ाकर ढाई लाख रुपये कर दी। अब पुलिस को उम्मीद है कि इनाम बढ़ने से उसे पकड़ने में मदद मिलेगी। अनुज कनौजिया का आपराधिक इतिहास बहुत लंबा है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उस पर मऊ जिले के कोतवाली थाने में सबसे ज्यादा छह मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा रानीपुर में पांच, दक्षिण टोला में दो और चिरैयाकोट में तीन मुकदमे दर्ज हैं। गाजीपुर और आजमगढ़ में भी उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

आजमगढ़ में घर पर चल चुका है बुलडोजर
अनुज कनौजिया पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस पहले भी कई प्रयास कर चुकी है। आजमगढ़ में स्थित उसके घर को बुलडोजर से गिरा दिया गया था। इसके अलावा, उसके परिवार वालों पर भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और उन्हें जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply