Saturday, November 8, 2025
Uncategorized

100 से ज्यादा बड़े घरो की हिन्दू लड़कियां थी निशाने पर,भाजपा का एक मंत्री गैंग का सर्वेसर्वा, उसके कहने पर बाकी नेताओ के साथ फोटो फैलाई गई,सारे सबूत मौजूद,मध्यप्रदेश पुलिस को नही दूंगा: कांग्रेस नेता

भाजपा सरकार का एक मंत्री पूरी गैंग चला रहा है,हिन्दू लड़कियों के गैंगरेप में इसने बचाया,ड्रग्स बिक्री के पैसे और लड़कियों को लत लगवाने की इसको जानकारी है,सबका सबूत है लेकिन सिर्फ केंद्रीय जांच एजेंसी को दूंगा……,मध्यप्रदेश पुलिस मजबूर और लाचार है: प्रकाश चौकसे (पू महामंत्री प्रदेश )

 

राजधानी भोपाल में एमडी ड्रग्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार यासीन और उसके गिरोह से जुड़े खुलासों ने नशे, शोषण और राजनीति के खतरनाक गठजोड़ की परतें उलट दी हैं। आरोपी यासीन भाजपा नेता शरीफ मछली का भतीजा है। उससे पूछताछ में सामने आया है कि वह दो अगस्त को भोपाल के एक बड़े पब में हाईप्रोफाइल ड्रग्स पार्टी आयोजित करने वाला था। इस पार्टी के लिए न केवल भारी मात्रा में ड्रग्स एकत्र किए जा रहे थे, बल्कि सोशल मीडिया पर पेड प्रमोशन के जरिए युवाओं को आमंत्रित भी किया जा रहा था।

हाईप्रोफाइल हिंदू युवतियों को बनाया जाता था निशाना
यासीन ने पूछताछ में कबूल किया है कि वह खासतौर पर संपन्न घरों की हिंदू युवतियों को पहले फ्री में एमडी ड्रग्स, चरस और गांजा देकर उनका नशे की लत में डालता था। जब युवतियां नशे की गिरफ्त में आ जाती थीं, तब उन्हें ड्रग्स के बदले शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया जाता था। इन कुकृत्यों के वीडियो बनाए जाते और फिर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर लगातार शोषण किया जाता था। जानकारी के मुताबिक, लव जिहाद के आरोपियों का ठिकाना रहा क्लब 90 के मैनेजर मोहित बघेल को पुलिस ने हिरासत में लिया है। क्लब 90 में ही फरहान व अन्य आरोपी युवतियों को बुलाकर दोस्ती करते थे और क्लब 90 में बने गुप्त कमरों में घंटों समय बिताते थे।

मोबाइल से मिले अश्लील और हिंसक वीडियो
पुलिस ने यासीन के मोबाइल से कई युवतियों के साथ हुए शारीरिक शोषण, मारपीट और यौन हिंसा के वीडियो बरामद किए हैं। इनमें से कुछ वीडियो में युवतियों के गुप्तांगों पर बेरहमी से हमला किया गया है। हालांकि अब तक किसी भी पीड़िता ने आधिकारिक रूप से दुष्कर्म की शिकायत नहीं की है, लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना है कि यदि वे सामने आती हैं तो एक दर्जन से अधिक एफआईआर दर्ज की जा सकती हैं।

ड्रग्स तस्कर के रिश्तेदारों के पुलिस अफसरों से संबंध
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने सोशल मीडिया पर ड्रग्स तस्कर के चाचा सोहेल मछली की महिला पुलिस अधिकारियों और अन्य अफसरों के साथ तस्वीरें साझा करते हुए भोपाल पुलिस पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि इस गिरोह का पुलिस से घनिष्ठ रिश्ता निष्पक्ष जांच पर संदेह पैदा करता है। कानूनगो ने डीजीपी और मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सभी संबंधित अधिकारियों को हटाने की मांग की है।

कानूनगो ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि भोपाल का आपराधिक तानाबाना समझिए, स्कूल-कॉलेज की हिंदू लड़कियों को ड्रग्स की लत लगवाकर, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण और धर्मांतरण के लिए मजबूर किया जा रहा है।

आरोपियों से भाजपा नेताओं की नजदीकी पर कांग्रेस का हमला
यासीन और उसके चाचा शाहवर तथा सोहेल के भाजपा नेताओं के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और प्रवक्ता केके मिश्रा ने भाजपा की ‘नशा से दूरी है जरूरी’ योजना को ढकोसला करार देते हुए कहा है कि सरकार खुद नशा तस्करों की संरक्षक बन चुकी है। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि जिस ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है, वह केवल आपराधिक मामला नहीं बल्कि एक गहरी साजिश है जिसमें राजनीतिक संरक्षण, धार्मिक कट्टरता और लैंगिक हिंसा का घिनौना मेल है।

भोपाल पुलिस पर फिर उठे सवाल
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग पहले ही इस मामले में भोपाल पुलिस की जांच को अपर्याप्त बताते हुए रिपोर्ट दे चुका है। अब नए वीडियो, राजनीतिक रिश्तों और पुलिस अधिकारियों से संपर्क उजागर होने के बाद जांच की निष्पक्षता को लेकर फिर बहस छिड़ गई है।

Leave a Reply