Tuesday, November 11, 2025
Uncategorized

भोपाल हिन्दू लड़कियों के गैंगरेप ड्रग्स मामले में हिन्दू नेताओ की चुप्पी,आवाजे बन्द,छांगुर मौलान और पाकिस्तान कनेक्शन,ढीली जांच पर केंद्र की नज़र

भोपाल गैंग रेप ड्रग्स मामले का छांगुर मौलाना कनेक्शन?

भोपाल गैंग रेप ड्रग्स मामले का पूरा क्रिया कलाप छांगुर मौलाना स्टाइल का है,

मौलाना ने प्रधानमंत्री मोदी की फोटो का इस्तेमाल किया था,

भोपाल में ड्रग्स तस्करों के गिरोह का पता लगने के बाद से जांच तेजी से चल रही है. इस जांच में पुलिस को उनके तार यौन शोषण मामले से भी जुड़े दिख रहे हैं. शक है कि लव जिहाद मामले के आरोपी ओर ड्रग्स मामले के बीच एक ही नेटवर्क काम कर रहा है. इनका एजेंडा हिंदू लड़कियों को ड्रग्स की लत लगाकर दुष्कर्म करना और उनको वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करना है. दावा किया जा रहा है कि दुष्कर्म और ड्रग्स कांड इसलिए जुड़ हुआ है, क्योंकि जहांगीराबाद थाने में जो एक मामला आया है, उसमें पीड़िता ने साद के गांजा लाने की बात कही थी. ये इसी ड्रग्स केस से लिंक है.

क्राइम ब्रांच के डीसीपी अखिल पटेल ने बताया….
पुलिस अब इस मामले में जांच को दुष्कर्म केस से जोड़कर जांच करेगी. इसी कड़ी में क्लब-90 की ड्रग्स पार्टी को लेकर भी जांच होगी. बता दें पकड़े जाने के बाद पुलिस को ड्रग्स तस्करी में लिप्त यासीन के मोबाइल में 30 से ज्यादा अश्लील वीडियो मिले थे. इनमें उसी तरीके से लड़कियों का यौन शोषण हो रहा था. पुलिस ने मंगलवार को शाहवर अहमद और यासीन अहमद को गिरफ्तार किया था, दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजे हैं और भोपाल में कई क्लब और पब में एमडी ड्रग्स की सप्लाई करते थे. पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि लड़कियों को नशे की लत लगाई जाती है, फिर दुष्कर्म किया जाता है. मामले पर क्राइम ब्रांच के डीसीपी अखिल पटेल ने मीडिया को जानकारी दी.

ड्रग्स तस्कर यासीन अहमद की कुंडली
ताजा अपडेट ये है कि ड्रग्स तस्कर यासीन अहमद के खिलाफ निशातपुरा थाने में छेड़छाड़ और जबरन शारीरिक संबंध बनाने की FIR दर्ज है. एक युवती ने तस्कर यासीन से प्रताड़ित होकर 16 जनवरी 2025 को निशातपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. युवती के मंगेतर को यासीन ने किसी मामले में जेल भिजवा दिया था. मंगेतर के जेल जाते ही युवती की शादी टूट गई थी. आरोप है कि इसके बाद यासीन युवती के साथ प्रताड़ना करने लगा. ड्रग्स तस्कर यासीन ने पहले क्लब-डांस पब में डरा-धमकाकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता था. पुलिस ने छेड़छाड़ और जबरन शारीरिक संबंध बनाने, धमकाने की धाराओं में FIR दर्ज की थी. ये भी दावा किया जा रहा है कि यासीन की गिरफ्तारी न हो इसके लिए एक मंत्री के PA ने थाने में फोन किया था. जब क्राइम ब्रांच में गिरफ्तारी की, तब मामला खुला. अब पुलिस यासीन के मोबाइल से मिले वीडियो के आधार पर प्रताड़ित युवक और युवतियों से संपर्क कर रही है.

सोशल मीडिया के जरिए युवतियों को धर्मांतरण के जाल में फंसाने वाला छांगुर गैंग एक बार फिर चर्चा में है. इस गैंग ने देहरादून की एक युवती को निशाना बनाया, लेकिन पुलिस की सतर्कता से उनका षड्यंत्र नाकाम हो गया. देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि गैंग इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर युवतियों को धर्मांतरण के लिए प्रभावित कर रहा है.

छांगुर गैंग के सदस्य पहले सोशल मीडिया के जरिए सामान्य बातचीत से संपर्क बनाते हैं, फिर धीरे धीरे धार्मिक तानाबाना बुनना शुरू करते हैं. युवतियों को पैसे भेजे जाते हैं और धर्म परिवर्तन पर मोटी रकम का लालच दिया जाता है. कुछ खाताधारक, जो पहले से धर्म बदल चुके हैं, अब गैंग के साथ मिलकर दूसरों को भी फंसा रहे हैं.

पुलिस ने जुटाई सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी
देहरादून की जिस युवती को टारगेट किया गया, उसने समय रहते पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने उसके माध्यम से उन सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स की जानकारी जुटा ली, जिनसे संपर्क हुआ था. पुलिस जांच में सामने आया कि इन अकाउंट्स के संचालक उत्तराखंड से बाहर के हैं.

युवती को आगरा लेकर रवाना हुई पुलिस
धर्मांतरण गैंग के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, देहरादून और ऋषिकेश में दबिश दी गई, जिसमें देहरादून के अब्दुल रहमान और मुजफ्फरनगर के अब्बू तालिब को पकड़ा गया, जांच में पता चला कि इन्होंने दून की दो युवतियों को बहला फुसलाकर आगरा बुलाया था. अब ये दोनों युवतियां शुक्रवार तक आगरा पहुंचाई जा रही हैं, देहरादून पुलिस उन्हें लेकर आगरा रवाना हो चुकी है.

छांगुर गैंग के तीन सदस्यों को यूपी एसटीएफ ने पकड़ा

इस गैंग का पहला बड़ा मामला रानीपोखरी क्षेत्र में सामने आया था, जहां 21 वर्षीय युवती को धर्मांतरण के लिए उकसाया गया. तब छांगुर गैंग के पांच सदस्यों पर उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था, इसमें से तीन आरोपी यूपी एटीएस ने गिरफ्तार कर लिए हैं, जबकि दो अभी फरार हैं.

इस मामले में देहरादून के सहसपुर क्षेत्र से अब्दुल रहमान उर्फ रूपेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है, जो छांगुर गैंग का प्रमुख सदस्य है. वह मूल रूप से मैनपुरी, उत्तर प्रदेश का निवासी है और पिछले 12 वर्षों से देहरादून में रह रहा था. रहमान ने देहरादून और लखनऊ में दो शादियां की थीं और उसके आठ बच्चे हैं, उस पर कई युवतियों को बहला कर धर्मांतरण के लिए उकसाने का आरोप है.

देहरादून पुलिस ने तेज की जांच
देहरादून एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक, गैंग के नेटवर्क को तोड़ने के लिए साइबर और ग्राउंड इंटेलिजेंस के जरिए जांच को और तेज किया जा रहा है. उत्तराखंड पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाली ऐसी गतिविधियों पर विशेष निगरानी रख रही है. वहीं उत्तराखंड पुलिस अब उत्तराखंड में फीस छांगुर बाबा के नेटवर्क को तलाशने में लगी है, छांगुर के चेलों की तलाश की जा रही है. पुलिस सभी सोशल मीडिया अकाउंट को चेक कर रही है, जो छांगुर की गतिविधियों से जुड़े हुए बताए जाते हैं.

Leave a Reply