भोपाल में पब-क्लब की पार्टियों में नशा परोसकर बेसुध युवतियों का शारीरिक शोषण कर बनाते थे वीडियो
भोपाल में पब और क्लब की पार्टियों में नशा परोसकर युवतियों का शारीरिक शोषण करने वाले ड्रग माफिया चाचा-भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये दोनों शहर के पबों और क्लबों में ड्रग पार्टी का आयोजन करते थे और युवाओं को नशे का आदी बनाकर ब्लैकमेल करते थे। इनके कई राजनेताओं के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल और उनके भाई जालम सिंह पटेल के साथ आरोपित यासीन। दूसरी तस्वीर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के साथ मादक पदार्थ तस्कर। दोनों तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।HighLights
- नशे की आड़ में युवतियों का शोषण, ब्लैकमेलिंग के वीडियो मिले।
- भोपाल पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
- आरोपियों के राजनेताओं के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल।
नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। भोपाल के क्लबों और पबों में एमडी ड्रग्स की तस्करी करने वाले ड्रग माफिया चाचा-भतीजे शाहवर अहमद और यासीन अहमद की गिरफ्तारी के बाद शहर में ड्रग पार्टी कल्चर और उसकी आड़ में हो रहे युवाओं के शोषण का सनसनीखेज राजफाश हुआ है। आरोपित ड्रग माफिया चाचा-भतीजे शहर के पबों और क्लबों में ड्रग पार्टी का आयोजन करते थे। इसके साथ ही इनमें पार्टियों में शामिल होने वाले युवाओं को कभी जाने तो कभी अनजाने में एमडी जैसे ड्रग का नशा करवाते और फिर उन्हें अपने ठिकानों पर ले जाकर ब्लैकमेल करते।
दोनों आरोपित पार्टी के बाद नशे में चूर युवतियों का शारीरिक शोषण करते हुए उनका वीडियो बनाते थे। इसके साथ ही मदहोश युवकों से बंदूक की नोंक पर अड़ीबाजी करते थे। इन ड्रग माफियाओं के मोबाइल से करीब 35 युवतियों से शोषण के वीडियो भी मिले हैं। बंदूक पर अड़ीबाजी भी कैमरे में कैद हुई है।
6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
भोपाल क्राइम ब्रांच ने इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश करते हुए इस कार्य में लिप्त छह आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया है। इनमें अलग-अलग कालेजों व पार्टियों में ड्रग खपाने वाले सैफुद्दीन, आशू उर्फ शाहरुख, समीरउद्दीन और सोहेल खान शामिल हैं। पुलिस को शंका है कि इस गिरोह से बड़ी संख्या में और भी तस्कर जुड़े हैं, जिनकी तलाश के लिए क्राइम ब्रांच की 10 टीमें जुटी हैं।

क्राइम ब्रांच पुलिस के अनुसार, जांच में सामने आया है कि आरोपित शाहवर अहमद दूसरे राज्यों से ड्रग मंगवाता था। उसका भतीजा यासीन शहर के क्लबों व पबों में आयोजित पार्टियों में एमडी ड्रग सप्लाई करता था। इसके साथ ही कालेज छात्रों व अन्य ग्राहकों तक भी पहुंचाता था। उसके साथ कई अन्य तस्कर भी जुड़े थे। फरवरी 2025 में क्राइम ब्रांच ने रुस्तम खां अहाता के पास से 20 वर्षीय समीरउद्दीन और 23 वर्षीय सोहेल खान को एमडी ड्रग के साथ गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपित तलैया क्षेत्र के रहने वाले थे।
एमडी पाउडर की तस्करी करते हुए पकड़ा था
उन्होंने पूछताछ में सैफुउद्दीन नामक तस्कर से एमडी ड्रग्स खरीदने की जानकारी दी थी। इस मामले में सैफुद्दीन पर पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। सैफुद्दीन 18 जुलाई को गोविंदपुरा क्षेत्र में अपने साथी शाहरुख हसन के साथ एमडी पाउडर की तस्करी करते हुए पकड़ा गया था। दोनों के पास से एमडी ड्रग मिला था। पूछताछ में दोनों आरोपितों ने शाहवर अहमद और यासीन अहमद का नाम बताया था। इसके साथ ही उन्होंने पार्टियों और जिम में लोगों को नशे का आदी बनवाने की बात कबूली थी। शाहवर और यासीन के पास से एमडी ड्रग्स, कार और बंदूक जब्त की गई है।
प्रापर्टी डीलिंग का काम भी करता है मास्टर माइंड
आरोपित शाहवर अहमद मास्टर माइंड है। वह गांधीनगर क्षेत्र की एक पाश कालोनी में रहता है। वह प्रापर्टी डीलिंग का काम करता है, वहीं उसका भतीजा यासीन अहमद बुधवारा क्षेत्र में परिवार के साथ रहता है। वह डीजे ऑपरेटर है और शहर की महंगी पार्टियों में डीजे प्ले करता है। यासीन शहर के कई क्लब और पबों के संचालकों के संपर्क में था। वह क्लबों में आयोजित पार्टियों में नशा परोसता था। पुलिस को आशंका है कि दोनों मुख्य आरोपित करीब आठ से दस साल से नशे के काले कारोबार से जुड़े हैं।

मछली कारोबारी शरीफ और शारिक के परिवार से हैं आरोपित
गिरोह के दोनों मुख्य आरोपित शहर के बड़े मछली कारोबारी शरीफ अहमद के बेटे और भतीजे हैं। शाहवर अहमद शरीफ का बेटा था, जबकि यासीन शरीफ के बेटे शफीक का बेटा है। शरीफ के एक अन्य पुत्र शारिक अहमद उर्फ शारिक मछली का नाम भोपाल के दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग कांड के आरोपितों से जुड़ा था। ऐसे में, माना जा रहा है कि नशे के इन तस्करों का निशाना दूसरे धर्म से जुड़े युवक-युवतियां होती थीं।
राजनेताओं से गहरा कनेक्शन, विधायक का दिवंगत पुत्र था दोस्त
मछली कारोबार से जुड़े होने के कारण शरीफ मछली का लंबे समय से राजनेताओं से संपर्क रहा है। उनका बेटा शाहवर, शारिक और नाती यासीन भी प्रदेश के कई नेताओं के साथ एक मंच पर देखा गया है। मंत्री विश्वास सारंग तो पूर्व में आरोपितों के परिवार से पुराना रिश्ता होने की बात कह चुके हैं। इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल और पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ ही आरोपितों की फोटो हैं।
केस दर्ज होने के बाद बुधवार को ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं। वहीं विधायक जालम सिंह पटेल के दिवंगत बेटे मणिनागेश्वर पटेल उर्फ मोनू से यासीन की गहरी दोस्ती बताई जाती है। बता दें कि करीब दो वर्ष पहले मोनू की मौत हो चुकी है।
युवतियों के साथ शोषण के वीडियो मिले
पुलिस इस पर फरवरी से काम कर रही है। अब तक छह आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं। आरोपित चाचा-भतीजे गिरोह के मास्टरमाइंड के रूप में सामने आए हैं। उनके मोबाइलों से बंधक बनाकर युवकों से अड़ीबाजी और युवतियों से शोषण के वीडियो मिले हैं। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। – शैलेंद्र सिंह चौहान, एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच, भोपाल
भोपाल में मछली खानदान का ड्रग जिहाद
भोपाल । लव, सेक्स,ड्रग्स जिहाद और बदमाशी का नाम बन चुके भोपाल के मछली परिवार के सारिक, सावर,और उसके ड्रग पैडलर भतीजे पर अब पुलिस ने लगाम लगाना शुरू कर दी है। दरअसल बीते कुछ दिनों से मध्यप्रदेश पुलिस ड्रग्स के खिलाफ अभियान चला रही है। पुलिस को जिहादी सारिक के भतीजे यासीन अहमद का पुलिस के पास इनपुट आया कि वह ड्रग पैडलर है।जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और उसे फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तार किया। यासीन की गिरफ्तारी ने कई ऐसे राज खोले है जो चौंकाने वाले है।पुलिस ने बताया कि आरोपी यासीन के मोबाइल में पिस्टल एवं रिवाल्वर जैसे हथियारों के फोटो हैं । जिसमें अन्य आसामाजिक व्यक्तियों के साथ पीड़ितो को डराया धमकाया जा रहा हैं उन व्यक्तियों की पहचान की जा रही हैं।यासीन आए दिन बच्चों के साथ मारपीट करता था।फिर उसे डराने के लिए उसका वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देता था। पुलिस ने दूसरा बड़ा खुलासा करते हुए अपने प्रेस नोट ने बताया कि यासीन कई लड़कियों एवं महिलाओ के साथ आपत्तिजन शारीरिक शोषण के वीडियो हैं । जिसमें संदिग्ध व्यक्तियों एवं पीड़ितो की पहचान किया जा रही हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुछ ऐसे वीडियो है जिनको देखकर ऐसा लगता है कि टारगेट सिर्फ हिन्दू लड़कियों पर किया गया है।एक वीडियो में यासीन लड़की के साथ शारीरिक शोषण करते हुए दिखाई दे रहा है।इतना ही नहीं वह लड़कियों को नशे कराता हुआ दिखाई दे रहा है। यासीन पहले लड़कियों से दोस्ती करता बाद में उन्हें ड्रग की लत लगाकर वीडियो बना लेता। बंदूक की नोट पर मासूम लड़कियों को ड्रग्स तस्करी में डाल देता। पुलिस ने प्रेस नोट जारी करते हुए एक और चौंकाने बाला खुला किया।पुलिस ने बताया कि आरोपी यासीन के मोबाइल में मिले मारपीट के विडियो में अड़ीबाजी की जा रही हैं संभवतः पीड़ित व्यक्ति अपहरण कर बंधक बनाए गए हैं । इन पीड़ितो की पहचान की जा रही हैं। सूत्रों की माने तो यासीन अब तक 10 लोगों का अपहरण कर चुका है।लेकिन लोग उसके राजनीतिक रसूख और बदमाशी के चलते सामने नहीं आते थे।बंदूक की नोक पर बदमाशी करना उसका बड़ा पेसा है। प्रेस नोट में पुलिस ने ये भी जिक्र किया है कि यासीन के मोबाइल में ड्रग्स के फोटो विडियो मिले है, इनमें पीने वालो की पहचान कर खरीदने एवं बेचने वालो का नेटवर्क पता किया जा रहा है । एवं ड्रग्स कहां रखा हैं इसकी जानकारी पता की जा रही हैं।पुलिस यासीन की हर पहलू पर जांच कर रही है वहीं पुलिस ने अपील की है कि पीड़ित व्यक्ति स्वयं के साथ हुई घटनाओ रिपोर्ट या जानकारी क्राइम ब्रांच अथवा थाने को व्यक्तिगत रूप से रिपोर्ट कर सकते हैं या फोन पर अपनी जानकारी दे सकते हैं ताकि उनके साथ हुई घटनाओ पर पुलिस कार्यवाही की जा सके।

यासीन के मोबाइल ने जो राज उगले हैं उसको देखकर भोपाल पुलिस चौकी हुई है। दरअसल पुलिस ने भी यह नहीं सोचा था कि इतना बड़ा रैकेट यासीन के मोबाइल में मिल सकता है। मोबाइल में लड़कियों के नग्न फोटो से लेकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने के वीडियो भी सामने आए हैं।पुलिस ने यह भी बताया कि किस तरीके से वह है अपराध करने के लिए हथियारों को रखने का शौकीन था।उसके मोबाइल में कई अंग्रेजी और देसी पिस्टल,रिवाल्वर के फोटो भी सामने आए हैं। यासीन के मोबाइल से महंगे- महंगे ड्रग्स के फोटोस भी सामने आए हैं इतना नहीं यासीन जिन लड़कियों के साथ में शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करता था उनके वीडियो भी पुलिस के पास में है।पुलिस सूत्र बताते हैं कि एक वीडियो में यासीन अहमद एक लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करता है। लड़की के लेफ्ट वाले पैर के हिस्से पर ड्रग्स की लाइन रखकर नाक से खींचता है उसके बाद एक हाथ में पिस्तौल रखकर लड़की को धमकता है।

यासीन भोपाल के क्लबो में लड़कियों को अपना शिकार बनाता था। दरअसल लड़कियों को शिकार बनाने के लिए उसमें नई तरकीब खोजली थी। यासीन पहले डीजे आर्टिस्ट बना। इसके बाद वह आए दिन भोपाल के क्लबों में डीजे पार्टी करने लगा। वहीं पर वह हिंदू लड़कियों को घेरता। उसके बाद उनसे दोस्ती कर उन्हें अपने जाल में फंसा लेता। क्लब की पार्टी खत्म होने के बाद वह आफ्टर पार्टी के नाम से देर रात आफ्टर पार्टी ऑर्गेनाइज करता। इन्हीं आफ्टर पार्टी के नाम पर भोपाल के युवा उसका शिकार बन जाते। आफ्टर पार्टी में नशे की खेफ परोसी जाती थी।जिसका पूरा इंतजाम यासीन और उसका सगा चाचा सावर करता था। हिंदू लड़के लड़कियों को ड्रग्स की लत लगाकर उनके साथ घिनौने कृत्य करना इसका आए दिन का काम हो चुका था। भोपाल पुलिस को इसके मोबाइल से ऐसे तकरीबन 35 से ज्यादा वीडियो मिले है। इसी के चलते क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने यासीन की 5 दिन की पुलिस रिमांड मांगी है। क्राइम ब्रांच के पुलिस अधिकारियों ने यह भी कहा है कि यदि कोई पीड़ित पुलिस के पास आना चाहता है तो उसका नाम गुप्त रखा जाएगा। पुलिस अब आफ्टर पार्टी करने वाले ठिकानों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। सूत्रों की मां ने तो बीते दिन भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम आफ्टरपार्टी बड़ी जगह हताई खेड़ा डैम के पास बने एक रिसॉर्ट में पहुंची थी जहां पर लड़कियों के कपड़े और आपत्ती जनक सामान भी मिला।

यासीन के मोबाइल से मिली कॉल डिटेल और वीडियो ने बहुत कुछ बयां किया हैं कॉल डिटेल के आधार पर एक बड़ा नाम निकलकर सामने आया है जो ड्रग तस्करी का सबसे बड़ा सरगना साबित हो सकता है। पुलिस के सूत्र बता रहे है कि पुलिस को अब मास्टर माइंड गौरव चौहान उर्फ नानखटाई की पुर जोर से तलाश है। दरअसल नानखटाई ही वह शख्स है जो सबसे पहले यासीन को मिला था। यासीन का जिहादी चाचा सारिक और नान खटाई बहुत अच्छे दोस्त है।यासीन को जानने वाले बताते है कि वह जब से नान खटाई के संपर्क में आया तब से वह ड्रग्स के कारोबार में लिप्त हो गया। नान खटाई भोपाल का वह छुपा हुआ पैडलर है जो भोपाल पुलिस को आए दिन चtकमा देता है। हालांकि पुलिस के पास उसकी डिटेल तो है लेकिन उसके शातिर पन के चलते बच जाता है। पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि एक भी ऐसा दिन नहीं गया जब नानखटाई और यासीन बीच बात न हुई हो। सूत्र बता रहे है कि नान खटाई पुलिस के डर से भोपाल छोड़कर भाग चुका है। लेकिन पुलिस के बारे में एक कहावत सच है कि वह अपने पर आ जाए तो मुर्दे को भी खोजकर उससे जानकारी निकाल लेती है।






