: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के मेहनगर थाना क्षेत्र के पलिया सोफीगंज गांव निवासी विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णुकांत चौबे को लॉरेंस विश्नोई के नाम पर धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। इतना ही नहीं धमकी देने वाले ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ सहित एक अन्य व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में विष्णुकांत ने मेहनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया, लेकिन जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो सोमवार को उन्होंने एसपी से गुहार लगाई।
एसपी हेमराज मीना को दिए प्रार्थना पत्र में पीड़ित विष्णुकांत चौबे ने बताया कि वह 2004 से योगी आदित्यनाथ से जुड़कर विश्व हिंदू महासंघ के विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए वर्तमान में प्रदेश उपाध्यक्ष के पद कार्य कर रहे हैं। वह पेशे से अधिवक्ता हैं। उनके मोबाइल पर 2 नवंबर की सुबह करीब 11:30 बजे पर एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने अपना नाम राहुल बताया। फोन करने वाले ने कहा कि तुम योगी के साथ काम करते हो तुम्हें, योगी और मोदी को जान से मार देंगे। इसके बाद वह सीएम योगी और पीएम मोदी को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा। 24 घंटे में जान से मारने की धमकी देने लगा। जब उनके द्वारा इसकी सूचना थाना मेहनगर पर दी गई तो थानाध्यक्ष द्वारा मुकदमा दर्ज कर आरोपी को फोन किया गया।
उन्होंने बताया कि फिर दोबारा व्यक्ति ने रात करीब 08:30 बजे फोन किया। उसके साथ दो और व्यक्ति थे। उन दोनों व्यक्तियों की ओर से उन्हें एफआईआर को वापस लेने का दबाव देते हुए जान से मारने की धमकी दी। फोन करने वालों ने अपने आप को लॉरेंस विश्नोई का आदमी बताते हुए उससे बात करवाने को भी कहा। इस घटनाक्रम से उनका पूरा परिवार डरा, सहमा है। पीड़ित विष्णुकान्त चौबे ने एसपी से मामले में हस्तक्षेप करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने और अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।