कांग्रेस कार्यालय….
मध्यप्रदेश सहित पुरे देश में बारिश का असर देखने को मिल रहा है। क्या घर क्या मंदिर यहां तक कि 1200 करोड़ की लागत से बना नया संसद भवन भी टपकता दिखाई दिया। राजधानी भोपाल स्थित कांग्रेस कार्यालय में भी बारिश का प्रभाव पड़ा। कार्यालय के बेसमेंट, वॉर रूम, कॉल सेंटर में पानी भर गया है। जिससे पदाधिकारिओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं राजधानी भोपाल में भी इसका प्रकोप देखा गया। कई दफ्तरों, दुकान, घर कुछ भी इससे अछूता नहीं रहा। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बेसमेंट में पानी भर गया। जिसका वीडियो भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम कमलनाथ के पीसीसी रहते बेसमेंट में तकनीक सम्बंधित कामों के लिए बेसमेंट में वॉर रूम बनाए गए थे। जहां वर्त्तमान में जलभराव हो गया है।
वहीं पहली मंजिल पर मौजूद पदाधिकारिओं के केबिन की छत भी टपकने लगी। इन सब को देखते हुए कार्यालय को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है। ताकि किसी को परेशानी का सामना ना करना पड़े।