Friday, September 13, 2024
Uncategorized

दिग्विजय नही ये है जिहादी कटमुल्ला मोहम्मद अफसर खान,किया नाबालिग दलित का शिकार

नाबालिग दलित लड़की हुई जिहादी कटमुल्ले का शिकार

नाम बताया था दिग्विजय…..

देहरादून: उत्तराखंड के हल्द्वानी में मानसिक रूप से विकलांग नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मुद्दा अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि एक और हैवानियत की घटना सामने आ गई है. रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के चम्पावत जिले में बनबसा में एक और नाबालिग के साथ बलात्कार का मुद्दा प्रकाश में आया है. पीड़िता के चाचा की कम्पलेन पर पुलिस ने हैवानियत के आरोपी पुरुष पर पॉक्सो एक्ट के अतिरिक्त भारतीय इन्साफ संहिता (BNS 2023) की कई धाराओं में FIR दर्ज कर ली है.बताया जा रहा है कि, पीड़िता दलित समुदाय से है.

Untitled 627

 

रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी का नाम अफसार खान है,नाम बताता था दिग्विजय, जिसे मुक्तेश्वर से पुलिस ने अरैस्ट कर लिया है. दो भिन्न-भिन्न समुदायों का मुद्दा होने से पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा के अनुसार जवानों की तैनाती भी कर दी है, ताकि कोई अनहोनी ना हो. साथ ही पुलिस ने दोनों समुदायों की बैठक भी ली. क्षेत्रीय निवासी पीड़िता के चाचा ने पुलिस स्टेशन में कम्पलेन देकर कहा कि उनकी 14 वर्षीय भतीजी के साथ एक पुरुष ने दुष्कर्म कर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी है.

थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने कहा कि किशोरी के पिता का देहांत हो चुका है और वो अपने चाचा के साथ रहती है. परिजनों की कम्पलेन के आधार पर पुलिस ने आरोपी पुरुष के विरुद्ध BNS 2023 की धारा 65 (1)/351 (3) और 3/4 पॉक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने नाबालिग पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराकर दुष्कर्म की पुष्टि की है और पीड़िता के बयान भी दर्ज किए हैं. थानाध्यक्ष ने कहा कि आरोपी अफसार खान (22) मूल रूप से उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के नौगंवा पकडिया का निवासी है. आरोपी, कुछ सालों से चम्पावत में अपने जीजा के साथ रहकर मजदूरी कर रहा था. मुद्दे की जांच SI मंदाकिनी राणा को सौंपी गई है. आरोपी को न्यायालय में पेश कर उसकी रिमांड मांगे जाने की प्रक्रिया जारी है.

Leave a Reply