मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की दहलीज पर खड़ा है। ऐसे में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह ने कांग्रेस में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर फिर से बहस छेड़ दी है। उन्होंने बयान दिया कि चुनाव से पहले हम मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं कर सकते। जो भी होगा, चुनाव परिणाम आने के बाद विधायक दल तय करेगा। इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि डा. सिंह बार-बार भूल जाते हैं कि उन्हें विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष नहीं चुना। वरिष्ठ हैं, इसलिए हमने स्वीकार कर लिया।
सीएम की बात पर शुरू हो जाती है बयानबाजी
उधर, चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस में फिर शुरू हुई पद की तकरार पर भाजपा ने चुटकी ली है। पार्टी नेताओं ने कहा कि यह तो गुटबाजी की पराकाष्ठा है। कांग्रेसी यह तो मान रहे हैं कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ही उनके नेता हैं, पर मुख्यमंत्री की बात आती है, तो बयानबाजी शुरू हो जाती है।
आइना दिखाया गोविंद सिंह को सज्जन सिंह वर्मा ने
कांग्रेस में सीएम फेस को लेकर पार्टी में एक बार फिर अंतर्कलह सामने आई है। सज्जन सिंह वर्मा ने नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को जमकर खरी खरी सुनाई। सज्जन वर्मा ने गोविंद सिंह को नसीहत देते हुए कहा कि क्या उन्हें विधायकों ने चुना है? तो उनका दूसरों पर बयान देना भी सही नहीं है। कांग्रेस में कमलनाथ ही सीएम फेस हैं और रहेंगे। साथ ही साथ वर्मा ने डॉ गोविंद को लोहिया की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि पार्टी का पहला पाठ अपने साथ जिस व्यवहार की उम्मीद करते हो पहले वह व्यवहार दूसरों के साथ करो।
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का बयान पहले CM का चेहरा घोषित कर दो और वो चुनाव हार जाए, तब क्या होगा पर सज्जन सिंह वर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गोविंद सिंह समाजवादी पार्टी से हमारी कांग्रेस पार्टी में आये। समाजवादी पार्टी से छतरपुर से एक MLA जीते थे, 2018 के चुनाव में बब्लू शुक्ला…समाजवादियों की विचारधारा कभी भी ऐसी नहीं रही, कि भाजपा से मेल खाये, लेकिन फिर भी बब्लू शुक्ला भाजपा में शामिल हो गए। डॉ. गोविंद सिंह जी कभी कभी भूल जाते है, कि वो नेता प्रतिपक्ष बने है, तो क्या विधायकों ने उनको चुना है, क्या…? नहीं चुना….आप वरिष्ठ थे, तो हमने भी मान लिया कि इन्हें बना दो। इसी तरह कमलनाथ जी और कांग्रेस के नाम पर प्रदेश का Vote पढ़ेगा, और आम जनता की भावना कमलनाथ जी के साथ है कि सवा साल की सरकार में जिस तरह से सरकार चलाकर जो काम मप्र की धरती पर किया वो लोगों के लिए एक प्रेरणा का काम कर रहे हैं, तो अब जो गोविंद सिंह को जो कहना है, वो कहे…कमलनाथ हमारे नेता है, और रहेंगे।