अश्लील मजिस्ट्रेट
Allegations of molestation against Jhabua SDM Sunil Kumar Jha SDM सुनिल कुमार झा के खिलाफ छेड़खानी के आरोप, किसी भी वक्त हो सकती है गिरफ्तारी
Allegations of molestation against Jhabua SDM Sunil Kumar Jha: झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ से खाकी को कलंकित करने का मामला सामने आया है। यहां जनता के रखवाले पुलिस अधिकारी की घिनौनी करतूत का खुला हुआ है। दरअसल झाबुआ के SDM सुनिल कुमार झा के खिलाफ छोड़खानी के आरोप लगाए गए है। ये आरोप किसी ओर ने नहीं बल्कि छात्रावास में रहने वाली मासूम छात्राओं ने लगाए है।
Allegations of molestation against Jhabua SDM Sunil Kumar Jha: छात्राओं का कहना है कि नशे की हालत में SDM सुनिल कुमार झा नशे के हालत में छात्रावास की छात्रा से छेड़छाड़ करते है। जिसके बाद झाबुआ कोतवाली पुलिस ने ST,SC एक्ट, पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसके बाद कुमार की तलाश शुरू हो गई है। तो वहीं इस घटना के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। गिरफ्तार होने के बाद SDM सुनिल कुमार को कोर्ट में पेश किया गया। जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई करते हुए SDM सुनिल कुमार को जल भेज दिया है।