Saturday, December 21, 2024
Uncategorized

पश्चिम बंगाल कॅरोना वैक्सीन बवाल: फ्री की वैक्सीन को ममता बनर्जी ने बताया खुद का,दो विधायको ने भी लगवा ली स्वास्थ्यकर्मियों के लिए आई थी

पश्चिम बंगाल में शनिवार सुबह कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो गया. एक निजी अस्पताल की डॉक्टर को पहला टीका लगाया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि बिपाशा सेठ राज्य में टीका लगवाने वाली पहली व्यक्ति हैं.

बिपाशा सेठ ने कहा, ‘यह मानव जाति के लिए बहुत बड़ा दिन है. मैं पहली खुराक पाकर बहुत खुश हूं.’ अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के श्रम राज्य मंत्री निर्मल माजी ने भी कोलकाता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कोविशील्ड टीका लगवाया.

मेडिकल कॉलेज, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और कुछ निजी अस्पतालों सहित 212 केंद्रों पर सुबह 10.30 बजे टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना टीकाकरण के राष्ट्रव्यापी अभियान का शुभारंभ किया.

अधिकारियों ने बताया कि लगभग 1,800 स्वास्थ्य कर्मचारियों को शनिवार को टीकाकरण के लिए चुना गया है. शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा, ‘आज हमारे लिए एक बड़ा दिन है. ऐसा लगता है कि हम धीरे-धीरे महामारी से बाहर आ रहे हैं, जिसने इतने सारे लोगों की जान ली है. हम पिछले एक साल से संकट की स्थिति में थे. आज से, हम फिर से अपना नया जीवन शुरू करेंगे.’

हकीम ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी टीकाकरण प्रक्रिया की निगरानी के लिए दोपहर एक बजे अधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगी. पश्चिम बंगाल में पहले चरण के टीकाकरण के लिए सरकारी और निजी अस्पतालों में लगभग अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे 90,000 स्वास्थ्य कर्मियों का चुना गया है.

बंगाल में सबसे अधिक टीके कोलकाता को आवंटित

देश में कोरोना वायरस से निबटने के लिए 16 जनवरी से शुरू हुए प्रथम चरण के टीकाकरण अभियान के तहत पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 93,500 टीके कोलकाता को आवंटित किये गये हैं. उत्तर 24 परगना जिले को 47,000 और मुर्शिदाबाद को 37,500 टीके आवंटित किये गये हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों में सीएमओएच के एक संप्रेषण में कहा, ‘टीके आवंटित करने के लिए सभी जरूरी एहतियाती कदम उठाये गये हैं. स्वास्थ्य और सशस्त्र बलों के कर्मियों के लिए कोविड टीकाकरण के प्रथम चरण के तहत 12 जनवरी सुबह पौने 10 बजे कोविन पोर्टल पर अपलोड किये गये आंकड़ों के अनुसार खुराक का जिले वार आवंटन किया जायेगा.’

बंगाल को मिले हैं 6,44,500 वैक्सीन

पश्चिम बंगाल में अभियान के पहले चरण के तहत 6,44,500 टीके आवंटित किये गये हैं. राज्य सरकार ने ऐसे चिकित्सा प्रतिष्ठानों के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद निजी अस्पतालों को कोरोना टीकाकरण केंद्र के रूप में इस्तेमाल करने की अनुमति दी है. पश्चिम बंगाल में अभी तक कोरोना के 5,62,795 नये मामले सामने आये हैं और वायरस से 9,993 लोगों की मौत हुई है.

 

देश में शनिवार को कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हुई. इस बीच टीकाकरण अभियान पर भी सियासत देखने को मिला. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हम राज्य में मुफ्त वैक्सीन लगवा रहे हैं. इस पर बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पहले चरण में वैक्सीन का खर्च केंद्र सरकार ने दिया.

पश्चिम बंगाल के नबन्ना में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “राज्य में सभी के लिए मुफ्त वैक्सीन है. अगर जरूरत हुई तो मैन्यूफैक्चर कंपनी से इसे खरीदेंगे.” केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, “राज्य में जरूरत से कम वैक्सीन आई. केंद्र ने कम मात्रा में वैक्सीन भेजा.
पश्चिम बंगाल की सरकार ने अपने एक बयान में कहा, “मुख्यमंत्री ने भारत सरकार से अनुरोध किया है कि वे पर्याप्त संख्या में वैक्सीन की आपूर्ति करें, न केवल फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए बल्कि राज्य के सभी लोगों के लिए. मुख्यमंत्री का मानना है कि राज्य के लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगनी चाहिए. जरूरत पड़ने पर राज्य सरकार वित्तीय भार वहन कर सकती है.”

इस बीच बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए कहा, “बेशर्मी तेरा आशरा…मोदीजी ने देशभर में 3 करोड़ लोगों को फ्री वैक्सीन भेजी है, उसी योजना के अंतर्गत WB में भी फ्री वैक्सीन लगाई जा रही है. मगर ममता जी अपनी फोटो वाले पत्र में कह रही है कि वैक्सीन उन्होंने भेजी है. इससे बड़ा सफ़ेद झूठ नहीं हो सकता. ये बेशर्मी की हद है!”

पश्चिम बंगाल में शनिवार सुबह कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू हो गया, जिसमें एक प्राइवेट अस्पताल की एक डॉक्टर को पहला टीका लगाया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि बिपाशा सेठ राज्य में टीका लगवाने वाली पहली व्यक्ति हैं. सेठ ने कहा, “यह मानव जाति के लिए बहुत बड़ा दिन है. मैं पहली खुराक पाकर बहुत खुश हूं.” अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के श्रम राज्य मंत्री निर्मल माजी ने भी कोलकाता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कोविशील्ड टीका लगवाया. मेडिकल कॉलेज, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और कुछ निजी अस्पतालों सहित 212 केंद्रों पर सुबह 10.30 बजे टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हुआ.

Leave a Reply