Tuesday, November 11, 2025
Uncategorized

मोहम्मद नसीमुद्दीन निकला मेडिकल चेकअप में,रवि जाट बनकर घूम रहा था,विधवा को दिया धोखा,अम्मी अब्बू बहने रिश्तेदार शामिल

युवक ने पहचान छिपाकर विधवा से शादी की। फिर जबरदस्ती उसका धर्मपरिवर्तन करा दिया।

बिजनौर में राधा के पति की मौत के बाद नसीमुद्दी ने हमदर्दी दिखाकर उसे अपने घर में रख लिया। पहचान छिपाकर शादी की। इसके बाद जबरन उसका और उसके बच्चों का धर्म परिवर्तन करा दिया। धर्मांतरण के बाद राधा का नाम जीनत, बेटी शिवानी बनी सानिया, हिमानी बनी सादमानी, करन बना फैजान, अर्जुन बना अरमान और बॉबी का नाम बॉबी ही रखा गया। यहीं नहीं, एक बेटे की शादी भी मुस्लिम परिवार में करा दी। राधा ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी नसीमुद्दीन को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

पति के होटल पर हुई थी मुलाकात

शहर कोतवाली में राधा ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि उसके पति बैराज रोड पर होटल चलाते थे। वह भी सहयोग के लिए होटल पर चली जाती थी। होटल पर भरानीद्दीनपुर गांव निवासी स्वयं को जाट और नाम रवि बताने वाले का आना-जाना था। दस साल पहले उसके पति की मौत हो गई। इसपर हमदर्दी जताकर उसे और उसके पांच बच्चों को अपने आरोपी घर ले गया।’

महिला और बच्चों को घर में किया नजरबंद ‌

आरोप है कि घर जाने पर पता चला रवि नहीं उसका नाम नसीमुद्दीन है। आरोपी ने जबरन उसका और बच्चों का धर्म बदलवा असलियत खुलने पर उनके घर से बाहर निकलने पर रोक लगाकर नजरबंद कर दिया। आरोपी ने उसके और बच्चों के आधा कार्ड भी मुस्लिम नाम से बनवा दिए। इतनाही नहीं उसको मकान बनवाने का झांसा देकर आठ लाख रुपये के आभूषण भी हड़प लिए।

17 जुलाई को आरोपी के चंगुल से भागी महिला

17 जुलाई को आरोपी नसीमुद्दीन किसी शादी में गया तो घर के बाहर ताला लगाना भूल गया। जिस पर मौका पाकर राधा घर से निकल आई और 26 जुलाई को शहरकोतवाली पहुंची। उसकी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी नसीमुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया।

Source

Leave a Reply