पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख ने राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल आतंकियों और राष्ट्र-विरोधी लोगों को अड्डा बन चुका है। साथ ही कहा कि बंगाल के हालात कश्मीर से बदतर हो चुके हैं।
दिलीप घोष ने रविवार को उत्तरी 24 परगना जिले के बारानगर में एक भाजपा कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए आरोप लगाया, हाल ही में अलकायदा के छह आतंकियों को अलीपुरद्वार (उत्तर बंगाल) में गिरफ्तार किया गया है।
भाजपा प्रमुख ने कहा, राज्य के कई स्थानों पर एक नेटवर्क बनाया गया है। यहां तक कि बांग्लादेश के नेता खालिदा जिया ने कहा है कि आतंकवादियों को भारत में प्रशिक्षित किया जा रहा है और अशांति पैदा करने के लिए बांग्लादेश भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा, बंगाल आतंकवादियों और देशद्रोहियों का केंद्र बन गया है। वे अन्य स्थानों से यहां आकर शरण ले रहे हैं। बंगाल की स्थिति अब कश्मीर से भी बदतर है।
घोष ने कहा, राज्य में रहने वाले लोग डर के साए के बीच रह रहे हैं। उन्होंने कहा, यहां तक कि मेरा नाम भी राष्ट्र-विरोधी लोगों की हिट लिस्ट में शामिल था। मुझ पर अलीपुरद्वार जिले के जयगांव में हमला किया गया जहां रोहिंग्या मुसलमानों को रखा गया है। यदि आप घटना के वीडियो को ध्यान से देखते हैं, तो आप उन्हें उनके दिखावे के माध्यम से पहचान सकते हैं कि वे बंगाल से नहीं हैं।
घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल में रोहिंग्याओं और अन्य घुसपैठियों की प्रचुरता है, जिन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को अपना वोट दिया है। उन्होंने कहा, यह बहुत चिंताजनक है कि कुछ राजनीतिक दल आतंकवादियों और असामाजिक तत्वों को शरण दे रहे हैं।
पश्चिम बंगाल बना आतंकियों का गढ़: अलकायदा की ऑनलाइन भर्ती सेंटर, स्लीपर सेल करेंगे हमला – दिलीप घोष का आरोप
पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि राज्य ‘आतंकवादियों का गढ़’ बन गया है और इसकी स्थिति ‘कश्मीर से भी बदतर’ है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में हाल ही में अलकायदा के सदस्यों की पहचान हुई है और उनके नेटवर्क का यहाँ पर विस्तार हुआ है।
गौरतलब है कि कूचबिहार उत्तर बंगाल में आता है। उत्तर बंगाल के ही अलीपुरद्वार जिले में दिलीप घोष के काफिले पर हमला हुआ था, जब वे एक कार्यक्रम में शामिल होकर दूसरे कार्यक्रम में जा रहे थे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के काफिले पर हुए हमले में विधायक विल्सन चंपामारी का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था। यह घटना हाल ही में हुई थी।
Kailash Vijayvargiya, BJP: If Mamata ji stays, Islamic State (ISIS) can enter West Bengal anytime. It'll become like J&K. It is because of her appeasement politics that people related to terror activities have made their base in the border-states & ISIS threat is a proof of that. pic.twitter.com/j2znRhYWyU
— ANI (@ANI) April 28, 2019
【भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अप्रैल 2019 में चेताया था】
इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि राज्य में राजनीतिक हिंसा के नियंत्रण का कोई संकेत नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य में राजनीतिक हिंसा और प्रतिशोध का माहौल व्याप्त है। धनखड़ ने कूचबिहार में संवाददाताओं से कहा, ‘‘राजनीतिक हिंसा के नियंत्रण का कोई संकेत नहीं है। इसका कारण यह है कि लोकसेवक राजनीतिक कार्यकर्ता बन गए हैं।”
पिछले साल पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में पहली बार अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से बात करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अल्पसंख्यक अतिवाद के ख़िलाफ़ चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था, “मैं देख रही हूँ कि यहाँ अल्पसंख्यकों में कुछ अतिवादी हैं, जिनकी जमीन हैदराबाद से जुड़ी है। ऐसे लोगों की बिलकुल भी मत सुनिए।”
बता दें कि हाल ही में इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक अलकायदा के आतंकी पश्चिम बंगाल में हमले को अंजाम देने की तैयारी में हैं। आईबी की रिपोर्ट में कहा गया कि आतंकियों की योजना पश्चिम बंगाल में मौजूद अलकायदा मॉड्यूल और स्लीपर सेल की मदद से आतंकी हमले को अंजाम देने की तैयारी है।
इसके लिए ग्लोबल जिहाद और विदेशी हैंडलर्स के जरिए रेडिक्लाइज करने की कोशिश भी हो रही है। पश्चिम बंगाल के कई नेता भी अलकायदा आतंकियों के निशाने पर हैं। राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान के कराची और पेशावर में अलकायदा ने आतंकियों की भर्ती के लिए नया ऑनलाइन भर्ती सेंटर शुरू किया है।
एनआईए के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हाल ही में इस मामले में अलकायदा के 11 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। इन्हें मुर्शिदाबाद, केरल और कर्नाटक पकड़ा गया। सूत्रों के अनुसार सीमावर्ती जिले मुर्शिदाबाद और मालदा में कई युवाओं को बरगला कर आतंकी संगठन से जोड़ा गया है। इनमें विशेष तौर पर गरीब तबके के युवा हैं। सुरक्षा एजेंसियाँ उन्हें रडार पर रख रही है।
मुर्शिदाबाद अलकायदा का गढ़ बन चुका है। मालदा और उत्तर 24 परगना (North 24 Paragana) में भी यही हालात हैं। यहाँ इनके स्लीपर सेल बहुत हैं। बंगाल और केरल के स्लीपर सेल आपसी साँठगाँठ से काम करते हैं। बांग्लादेश के जरिए बंगाल में घुसपैठ के साथ संगठन विस्तार के लिए फंड भेजे जा रहे हैं। हाल ही में मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार मदरसा शिक्षक अब्दुल मोमिन सहित अन्य आतंकियो ने पूछताछ के बाद कई खुलासे किए हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में एनआईए को अलकायदा मॉड्यूल से पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाली जानकारियाँ मिली थीं। एनआईए से पूछताछ में अलकायदा मॉड्यूल ने खुलासा किया था कि पाकिस्तान में बैठा अलकायदा का हैंडलर पश्चिम बंगाल के युवाओं की ऑनलाइन भर्ती कर रहा है। इस खुलासे के बाद एजेंसियाँ सतर्क हो गई हैं।
एनआईए ने पिछले दिनों आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता के इनपुट के आधार पर पिछले दिनों कई लोगों को गिरफ्तार किया था। एनआईए गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ कर रही है।