पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर के कोंताई में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कार्यकर्ताओं के कथित हमले में 15 बीजेपी कार्यकर्ता जख्मी हो गए। सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, पश्चिमी मेदिनीपुर जिले के अलग-अलग इलाकों में भी रविवार को टीएमसी और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़पें हो गईं। इसमें भी कई कार्यकर्ता घायल हो गए हैं। हालांकि टीएमसी ने हमले से साफ इनकार किया है।
बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमला किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के हमलों से बीजेपी की ही ताकत बढ़ेगी। बीते महीने टीएमसी छोड़ बीजेपी में आए अधिकारी ने पुरुलिया में रोडशो के दौरान पत्रकारों से कहा कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर किए गए प्रत्येक हमले से और अधिक लोग हमारे समर्थन में आएंगे।
भाजाचौली में बीजेपी के कई कार्यकर्ता जख्मी
सूत्रों ने कहा कि पूर्वी मेदिनीपुर जिले के कांति इलाके के भाजाचौली में दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता एक-दूसरे से भिड़ गए। बीजेपी के स्थानीय नेताओं ने कहा कि उसके कई कार्यकर्ता हमले में घायल हो गए। वहीं, टीएमसी ने दावा किया कि बीजेपी के कैंप में अंदरूनी कलह के चलते ये झड़पें हुई हैं। पूर्वी मेदिनीपुर जिले के मरिश्दा से भी हिंसा की खबरें मिली हैं।
बीजेपी के आरोपों को टीएमसी ने किया खारिज
पश्चिमी मेदिनीपुर के केशपुर में दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से एक दूसरे पर ईंटों और डंडों से हमला किया। पूर्वी मेदिनीपुर जिले के टीएमसी अध्यक्ष अजित मैती ने बीजेपी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने भगवा पार्टी के समर्थकों के उकसावे के आगे संयम बरता।