Tuesday, April 22, 2025
Uncategorized

पाकिस्तान के विपक्ष को गोल्ड मैडल,वहां ना रवीश,और अंजुम जैसे दलाल पत्रकार, न केजरीवाल और राहुल जैसे…

भारत और पाकिस्तान के विपक्ष में फर्क देखिए।
ठीक पुलवामा हमले की तर्ज पर पाकिस्तान में भी सैनिकों को ले जा रहे साथ बसों पर आरडीएक्स और आईईडी भरी गाड़ी टकराई एक बस पूरी तरह से नष्ट हो गई तीन अन्य बेस डैमेज हुई जिसमें कुल 90 सैनिक मारे गए।
उसके बाद पहाड़ी पर छुपे लोगों ने उन बसों पर अंधाधुंध फायरिंग भी किया कुल मिलाकर इस घटना में 90 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए।
एक भी सेकुलर पत्रकार रवीश कुमार छाप दलाल या विपक्ष यह सवाल नहीं कर रहा कि शहवाज शरीफ चुनाव जीतने के लिए आपने यह हमला करवाया।
कोई यह नहीं पूछ रहा कि इतना बड़ा आरडीएक्स कहां से आया जबकि बलूचिस्तान की सीमा भारत की सीमा से मिलती भी नहीं है।
जम्मू कश्मीर की सीमा पाकिस्तान की सीमा से मिलती है और जम्मू कश्मीर के कई मुस्लिम नेता पाकिस्तान के पक्ष में है जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी मुस्लिम आतंकियों को सिर्फ इस्लाम की खातिर लोकल सपोर्ट और पनाह मिलती रही है।
अगर यही हमला भारत के कश्मीर में हुआ होता तो अब तक रवीश कुमार अजीत अंजुम जैसे दोगले राहुल गांधी केजरीवाल जैसा नीच विपक्ष नई-नई थ्योरी लेकर सामने आ गए होते।

Leave a Reply