Friday, October 4, 2024
Uncategorized

ममता बनर्जी के 9 विधायकों का इस्तीफा 48 घण्टे में

एक और विधायक ने दिया इस्तीफा, बनसारी मैत्री ने छोड़ा अपना पद
West Bengal News: बंगाल कांथी से तृणमूल कांग्रेस विधायक बनसारी मैत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. शुक्रवार सुबह ही पार्टी की अल्‍पसंख्‍यक सेल के महासचिव कबीरुल इस्‍लाम ने भी इस्‍तीफा सौंप दिया था. पिछले 48 घंटों में 9 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं.
कोलकाता. पश्चिम बंगाल में 2021 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले ममता बनर्जी की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस के एक और विधायक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बंगाल कांथी से तृणमूल कांग्रेस विधायक बनसारी मैत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. शुक्रवार सुबह ही पार्टी की अल्‍पसंख्‍यक सेल के महासचिव कबीरुल इस्‍लाम ने भी इस्‍तीफा सौंप दिया था. पिछले 48 घंटों में 9 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं.इन दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बनसारी मैत्री बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इससे पहले पश्चिम बंगाल बीजेपी के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने भविष्यवाणी की थी कि 60-65 विधायक जनवरी 2021 तक सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस छोड़ देंगे. गुरुवार को सुवेंदु अधिकारी और आसनसोल से जिलाअध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने पार्टी छोड़ दी थी. बता दें कि शीलभद्र दत्ता 24 परगना जिले के बैरकपुर से विधायक हैं. सुवेंदु के साथ शीलभद्र के भी बीजेपी का दामन थामने के कयास लगाए जा रहे हैं.

Leave a Reply