पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप और फिर हत्या के मामले पर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि इस प्रदर्शन के जरिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाने की कोशिश हो रही है.
राकेश टिकैत ने क्या कहा?
किसान नेता राकेश टिकैत ने कोलकाता रेप केस पर कहा कि सीबीआई इस मामले की जांच कर रही हैं. जो भी दोषी हो उसे सख्त सजा मिलनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मीडिया जानबूझकर इस मामले को हाइलाइट कर रहा है. ऐसी कई घटनाएं देश में रोज हो रही है, लेकिन उस पर मीडिया बात नहीं करती है. पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार है इसी वजह से जानबूझकर वहां पर मीडिया 8-10 दिनों से ऐसी खबरें दिखा रही है.
बीजेपी ने बताया शर्मनाक
बता दें कि राकेश टिकैट के बयान को बीजेपी ने शर्मनाक बताया है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि यह बहुत ही शर्मनाक बयान है जो राकेश टिकैत जैसे नेता ही दे सकते हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कह रहे हैं कि आरजी कर मेडिल कॉलेज में हुए बलात्कार और हत्या का मामला ध्यान भटकाने वाला है.