Friday, December 6, 2024
Uncategorized

केबिनेट मंत्री की पी आर ओ ने कर ली आत्महत्या

मंत्री की पी आर ओ

कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल की पीआरओ पूजा थापक ने आत्महत्या कर ली है.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से चौंकाने वाली खबर है. यहां पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल की जनसंपर्क अधिकारी (PRO) पूजा थापक ने आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स भेज दिया. पुलिस के मुताबिक, 9-10 जुलाई की दरमियानी रात पूजा का पति निखिल के साथ विवाद हुआ था. उसके बाद उन्होंने ये आत्मघाती कदम उठा लिया. पुलिस निखिल से पूछताछ कर रही है. निखिल और पूजा ने दो साल पहले लव मैरिज की थी. उनका एक बच्चा भी है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

पुलिस ने बताया कि पूजा इंदौर की रहने वाली थी. उसका पति निखिल दुबे भी टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट में असिस्टेंट डायरेक्टर है. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग उस वक्त शुरू हुआ था, जब वे एक साथ पीएससी की तैयारी कर रहे थे. पढ़ाई करते-करते दोनों की सरकारी नौकरी भी लग गई थी. बताया जा रहा है कि पति निखिल पूजा पर शक करने लगा था. क्योंकि, कई बार वह ऑफिस से रात को देर से आती थी. इस पर दोनों के बीच कई बार विवाद होता था. पिछले कुछ महीनों से दोनों के बीच दूरियां और विवाद बढ़ गए थे.

इस तरह हुई घटना
जानकारी के मुताबिक, 9 जुलाई की रात भी पूजा और निखिल के बीच विवाद हुआ. उसके बाद वह अपने कमरे में गई और फांसी लगा ली. पति ने जब पत्नी को फांसी पर लटकते देखा तो उसे फंदे से उतारा और एम्स ले गया. यहां आते ही डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई.

मा-पिता से फोन पर की बात
पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच कुछ महीनों पहले जब विवाद ज्यादा होने लगे तो पूजा ने पति की शिकायत भी की थी. इसके बाद काउंसलिंग टीम ने उन्हें समझाया था. इस समझाइश के बाद दोनों साथ रहने लगे थे. पुलिस को पूजा के घर से किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है. पूजा ने आखिरी बार मां और पिता से फोन पर बात की थी. उनसे बात करने के बाद वह कमरे में गई और आत्मघाती कदम उठा लिया.

 

Leave a Reply