Saturday, December 21, 2024
Uncategorized

मुसलमान कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने उड़ाया देवी देवताओं का मज़ाक,जनता ने लात जूते मारकर,गिरफ्तार करवाया

हिन्दू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणियां अब सबको भारी पड़ने लगी हैं।बदतमीजी की सीमा बर्दाश्त नही की जा रही।

स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी (Stand Up Comedian Munawar Faruqui) को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि इंदौर में आयोजित कॉमेडी शो (Indore Comedy Show) में मुनव्वर फारुकी ने हिंदू देवी-देवताओं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर अभद्र टिप्पणियां कीं। इस मामले को लेकर बीजेपी विधायक के बेटे ने पुलिस में मामला दर्ज कराया, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुनव्वर फारुकी और चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।

ये है मामला
दरअसल, इंदौर शहर के 56 दुकान क्षेत्र के एक कैफे में शुक्रवार को नव वर्ष पर आयोजित कॉमेडी शो में बीजेपी की स्थानीय विधायक मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ के बेटे एकलव्य सिंह गौड़ (36) अपने साथियों के साथ बतौर दर्शक पहुंचे थे। कॉमेडी शो में की गईं कुछ टिप्पणियों का एकलव्य सिंह गौड़ ने विरोध किया और कार्यक्रम रुकवा दिया। बाद में शो की वीडियो फुटेज के साथ एकलव्य ने तुकोगंज थाने में लिखित शिकायत देकर गुजरात के जूनागढ़ के रहने वाले स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी और चार स्थानीय लोगों के खिलाफ शुक्रवार देर रात मामला दर्ज कराया।

मुनव्वर फारुकी के साथ गिरफ्तार हुए ये लोग
तुकोगंज पुलिस थाना प्रभारी कमलेश शर्मा ने शनिवार को बताया कि, “पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।” पुलिस के मुताबिक, जूनागढ़ के रहने मुनव्वर फारुकी के साथ जिन चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें एडविन एंथोनी, प्रखर व्यास, प्रियम व्यास और नलिन यादव शामिल हैं, जो स्थानीय निवासी हैं। यह मामला भारतीय दंड विधान की धारा 295-ए (किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जान-बूझकर किए गए विद्वेषपूर्ण कार्य), धारा 269 (ऐसा लापरवाही भरा काम करना जिससे किसी जानलेवा बीमारी का संक्रमण फैलने का खतरा हो) और अन्य सम्बद्ध प्रावधानों के तहत दर्ज किया गया है।

घटना की कहानी, बीजेपी विधायक की जुबानी
इस बीच, बीजेपी विधायक के बेटे एकलव्य ने कहा, “मैं और मेरे कुछ साथी बाकायदा टिकट खरीदकर कॉमेडी शो में पहुंचे जहां फारुकी को बतौर मुख्य कॉमेडियन बुलाया गया था। इस शो में अभद्र टिप्पणियां करते हुए हिंदू देवी-देवताओं का मजाक बनाया जा रहा था। कार्यक्रम में गोधरा कांड और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का अनुचित जिक्र भी किया गया था।” उन्होंने कहा, “कॉमेडी शो में इस तरह की तमाम आपत्तिजनक बातें चल रही थीं। हमने इनका वीडियो बनाया और शो रुकवाकर श्रोताओं को कैफे से बाहर निकाला। फिर हम शो के कॉमेडियनों और आयोजकों को पकड़कर तुकोगंज पुलिस थाने ले गए।”

बीजेपी विधायक के 36 वर्षीय बेटे ने यह आरोप भी लगाया कि कोरोना वायरस संक्रमण के वक्त प्रशासन की अनुमति के बिना आयोजित इस कार्यक्रम में सामाजिक दूरी बनाने की हिदायत का बिल्कुल भी पालन नहीं किया जा रहा था। आयोजकों ने कैफे के छोटे-से हॉल में कम से कम 100 दर्शक बैठा रखे थे। एकलव्य ‘हिंद रक्षक’ नामक स्थानीय संगठन के संयोजक हैं। मीडिया की कुछ खबरों में कहा गया है कि कैफे में हंगामे के दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने हास्य कलाकार की पिटाई भी की, लेकिन एकलव्य ने इस आरोप से इनकार किया है।

Leave a Reply