Sunday, April 28, 2024
Uncategorized

सुन्नी मुसलमान से शिया मुसलमान नही बनी औरत,मिल गया ट्रिपल तलाक

शामली जनपद के कैराना में एक महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति सुन्नी से शिया बनने के लिए दबाव बना रहा है। वहीं विरोध करने पर उसे तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक के ऑफिस में पहुंचकर आरोपी पति और उसके साथियों के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

कैराना निवासी सादमा ने पुलिस अधीक्षक शामली को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि करीब आठ साल पहले उसका निकाह मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार कांधला निवासी युवक के साथ हुआ था। उसके दो बेटी और दो बेटे हैं।

तहरीर में आरोप लगाया कि पति और ससुराल वाले उससे सुन्नी से शिया बनने का दबाव बनाने लगे और उसके साथ मारपीट करने लगे। जब उसने विरोध किया तो उसको तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।

वहीं पीड़ित महिला सादमा का आरोप है कि आरोपी पति अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर सुन्नी से जबरन शिया बनाना चाहता था। उसने मना किया तो उसे तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया और अब जान से मारने की धमकी दे रहा है। उसके चार छोटे-छोटे मासूम बच्चे हैं। वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक अभिषेक का कहना है कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply