Monday, October 14, 2024
Uncategorized

3000 करोड़ का हेलीकॉप्टर घोटाला,कमलनाथ का बेटा,भतीजा,कांग्रेस के अहमद पटेल,सलमान खुर्शीद शामिल

Augusta Westland Scam: बयान में मुख्य आरोपी ने किया कमलनाथ के बेटे, सलमान खुर्शीद और अहमद पटेल का जिक्र,

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में मुख्य आरोपी राजीव सक्सेना से पूछताछ के दौरान कई ऐसे नाम भी आए हैं जो कांग्रेस के बड़े नेता हैं। इसमें सलमान खुर्शीद और अहमद पटेल का भी नाम शामिल है। कमलनाथ के बेटे बकुल नाथ का भी जिक्र किया गया है।
अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी चॉपर के 3 हजार करोड़ के सौदे के मामले में आरोपी राजीव सक्सेना ने कांग्रेस से जुड़े कई बड़े नामों का भी जिक्र अपने बयान में किया है। इसमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के भतीजे रतुल पुरी ही नहीं बल्कि उनके बेटे बकुल नाथ का भी नाम है। इसके साथ ही कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और अहमद पटेल का भी जिक्र किया गया है। राजीव सक्सेना चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और इस मामले में मुख्य आरोपी हैं।

सक्सेना इस समय जमानत पर हैं। उन्हें जनवरी 2019 में दुबई से प्रत्यर्पित करवाकर भारत लाया गया था। ईडी ने उनकी 385 करोड़ की संपत्ति को अटैच किया था और इसके बाद पूछताछ की। अब ईडी इस मामले को सुप्रीम कोर्ट के सामने लेकर गई है। ईडी का कहना है कि सक्सेना मामले से जुड़े सभी तथ्यों को सामने नहीं रख रहे हैं।
सक्सेना जो कि फिलहाल जमानत पर बाहर है, उसे जनवरी 2019 में दुबई के प्रत्यर्पण करके लाया गया था. उससे ईडी ने पूछताछ की थी, जिसके बाद उसकी 385 करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त की गई थी. खबर के मुताबिक, ईडी का आरोप है कि सक्सेना पूरी और ठीक जानकारी नहीं दे रहा. इसलिए अब सुप्रीम कोर्ट से उसका अप्रूवर का स्टेटस छीनने की गुजारिश की गई है.

1 हजार पन्नों में दर्ज राजीव सक्सेना के बयान

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, सक्सेना के बयान करीब 1 हजार पन्नों में दर्ज किए गए हैं. इसमें बैंक के कागजात, बाहर स्थित कंपनियों, मुख्य लोगों से संबंधित ईमेल आईडी आदि हैं. ईडी को हवाला लेन-देन, फर्जी कंपनियों का जटिल जाल मिला है, जो कि सक्सेना ने कथित रूप से बाकी आरोपियों के कहने पर खड़ा किया था. सक्सेना के ईडी से कहा है कि उसने जो कुछ किया वह कुछ राजनेताओं और ब्यूरोक्रेट को फायदा पहुंचाने के लिए किया जो उस वक्त सत्ता में थे.

खबर के मुताबिक, अगुस्ता वेस्टलैंड डील की रिश्वत दो कंपनियों के जरिए आती थी. इसमें सक्सेना की इंटरस्टीलर टेकनॉलोजी और क्रिश्चन मिशेल की ग्लोबल सर्विस शामिल थीं. मिशेल को दिसंबर 2018 में भारत लाया गया था, फिलहाल वह जेल में है.

कांग्रेस के बड़े नेताओं का जिक्र किया

इंटरस्टीलर टेकनॉलोजी को वैसे मुख्य तौर पर सुशील मोहन गुप्ता और गौतम खेतान चलाते थे, लेकिन 2000 में कंपनी के 99.9 फीसदी शेयर सक्सेना के पास थे. सक्सेना के मुताबिक, अपनी साख बताने के लिए गुप्ता और खेतान अक्सर बड़े नेताओं का जिक्र करते थे. इसमें सलमान खुर्शीद, कमल ‘अंकल’ (कमलनाथ) और एपी (अहमद पटेल की जगह इस्तेमाल होनेवाला कोड) शामिल था. सक्सेना ने कबूला कि उसे जानकारी थी कंपनी अगस्ता से रिश्वत पानेवाली मुख्य कंपनियों में से एक है. सक्सेना ने कहा कि उनकी कंपनी को प्रिस्टीन रिवर इन्वेस्टमेंट से ब्रिज फंडिंग मिलती थी. इस कंपनी को बकुल नाथ की बताया जा रहा है. खबर के मुताबिक, जब इन नेताओं से आरोपों पर जवाब मांगा गया तो उन्होंने ऐसा कोई लिंक होने से इनकार किया है.

 

Leave a Reply