Monday, October 14, 2024
Uncategorized

फस गए सलमान खान के दोनों भाई,अरबाज़ और सुहैल

सोहेल खान, अरबाज़ खान, निर्वान खान के खिलाफ बीएमसी ने एफआईआर दायर की है. दरअसल, एयरपोर्ट पर बीएमसी के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में ये मामला दर्ज किया गया है. सोहेल खान, उनके बेटे निर्वान खान और भाई अरबाज खान ये तीनों 25 दिसंबर को यूएई से मुंबई आए. एयरपोर्ट से होटल ताज लैंड्स एंड की बुकिंग होने की बात बताकर ये तीनों वहां से बाहर निकले. लेकिन होटल में क्वॉरन्टीन होने की बजाय सीधे घर चले गए.

बता दें कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में साउथ अफ्रीका, यूके, यूरोप और मिडिल ईस्ट से आने वाले लोगों के लिए गाइडलाइंस जारी किए थे. इसमें इन देशों से आने वाले यात्रियों के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वॉरन्टीन और होम आइसोलेशन का जिक्र किया गया था, जिसका पालन करना अनिवार्य बताया गया था.

मुंबई: अरबाज और सोहेल खान के खिलाफ FIR, ताज में क्वारनटीन बता चले गए थे घर

बीएमसी ने एक्टर अरबाज खान और सोहेल खान के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. कोरोना गाइडलाइंस तोड़ने के आरोप में बीएमसी ने इन दोनों अभिनेताओं और सोहेल खान के बेटे निर्वान खान के खिलाफ FIR दर्ज किया है.

सोहेल-अरबाज खान ने तोड़े लॉकडाउन के नियम

मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर

सोहेल के बेटे निर्वान के खिलाफ भी एक्शन

बीएमसी ने एक्टर अरबाज खान और सोहेल खान के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. कोरोना गाइडलाइंस तोड़ने के आरोप में बीएमसी ने इन दोनों अभिनेताओं और सोहेल खान के बेटे निर्वान खान के खिलाफ FIR दर्ज किया है. इन लोगों पर बीएमसी पर झूठी जानकारी देने का आरोप है. ये लोग 25 दिसंबर को UAE से मुंबई लौटे. इन्होंने बीएमसी को शपथपत्र दिया कि वे खुद को ताज होटल में क्वारनटीन करेंगे, लेकिन ताज होटल में क्वारनटीन होने के बजाय ये लोग बांद्रा स्थित अपने घर चले गए.
भले ही दुनिया के अधिकांश हिस्सों में लॉकडाउन से लोगों को राहत दे दी गई है मगर कोरोना वायरस से बचाव के तहत सभी गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है. लॉकडाउन खत्म होने के बाद कई सारे बॉलीवुड एक्टर्स ने विदेशों में छुट्टियां मनाईं या शूटिंग की. कई ऐसे स्टार्स रहे जिन्होंने इस दौरान लॉकडाउन के नियमों का भली-भांति पालन किया. मगर कुछ स्टार्स ने इस दौरान लापरवाही भी दिखाई. ऐसा ही कुछ सलमान खान के भाई सोहेल खान और अरबाज खान भी करते नजर आ रहे हैं.
निर्वान खान भी फंसे
बीएमसी ने दोनों स्टार समेत सोहेल के बेटे निर्वान खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है. इससे ये तो तय हो गया है कि सोहेल और अरबाज की मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं. बता दें कि इससे पहले भी स्टार्स को मास्क ना लगाने के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा चुका है. मगर इस बार मामला जरा गंभीर नजर आ रहा है. आगे अरबाज और सोहेल पर क्या एक्शन लिया जाता है ये तो आने वाला वक्त बताएगा. फिलहाल भाई सलमान खान की इस मामले पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Leave a Reply