Saturday, January 18, 2025
Uncategorized

राहुल गांधी ड्रग एडिक्ट….,जांच की मांग की सांसद ने,सारे लक्षण सूखे नशे के

बॉलीवुड क्वीन और बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। वो अपने किसी ना किसी स्टेटमेंट की वजह से लगातार सुर्खियों में रहती हैं। सामाजिक मु्द्दों से लेकर विपक्ष पार्टी पर निशाना साधने का एक भी मौका वो जाने नहीं देती हैं। इसी बीच अब हिमाचल प्रदेश के मंडी से नव-निर्वाचित सांसद कंगना रनौत ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दे दिया है, जो काफी अटपटा माना जा रहा है। एक्ट्रेस ने कहा कि उनको लगता है कि राहुल गांधी ड्रग्स लेते हैं और उनकी जांच की मांग की है।
कंगना रनौत ने संसद में कहा कि देश में लोकतंत्र है। इसमें प्रधानमंत्री का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से होता है। एक्ट्रेस ने पूछा कि क्या लिंग, उम्र, जाति और वर्ग देखकर पीएम को चुना जाता है? बीजेपी सांसद ने कहा कि राहुल इस तरह की बातें करके संविधान को ठेस पहुंचाते हैं। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस राहुल गांधी पर लोकतंत्र का अपमान करने का भी आरोप लगया है कि वो लोकतंत्र का सम्मान नहीं करते हैं।

मामला यहीं शांत नहीं हुआ। कंगना ने आगे कहा कि कल भी संसद में कॉमेडी शो किया गया। उनके अंदर कोई गरिमा नहीं है। उनके उस बयान पर भी एक्ट्रेस ने गुस्सा निकालते हुए बोला कि बीते दिन वो संसद में कर रहे थे कि हम शिव जी की बारात हैं और ये चक्रव्यूह है। इस पर कंगना ने बड़ा बयान देते हुए ये कह दिया कि उनको लगता है कि राहुल गांधी का टेस्ट होना चाहिए कि वो ड्रग्स लेते हैं। वो यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने कहा कि वो जिस तरह से बदहवास बातें करते हैं। वो उन्हें कल देखकर एकदम से शॉक्ड रह गईं।

कंगना रनौत ने उठाया सवाल

कंगना ने आगे सवाल उठाते हुए राहुल गांधी के उस बयान को याद दिलाते हुए कहा,’उन्होंने संसद में ये जो कॉम्पटीशन है, ये शिवजी की बारात और चक्रव्यूह में है। क्या इस बात से नहीं लगता कि किसी आदमी का ड्रग टेस्ट होना चाहिए?’ एक्ट्रेस को लगता है कि इसकी जांच होनी चाहिए। राहुल गांधी शराब या ड्रग्स के नशे में हैं। अंत में उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या कोई इंसान होश-ओ-हवास में ऐसी बातें करता है?

क्या बोले थे राहुल गांधी?

दरअसल, राहुल गांधी ने संसद में बजट पेश होने के बाद इसकी तुलना महाभारत के चक्रव्यूह से कर दी थी, जिसमें अभिमन्यु को फंसाकर मारा गया था। वैसा ही, चक्रव्यूह अब तैयार किया गया है। इसमें किसानों और युवाओं को फंसाया जा रहा है। साथ ही इसमें उन्होंने शिव की बारात की बात भी कही थी।

Leave a Reply