Sunday, November 10, 2024
Uncategorized

राहुल गांधी को आइना दिखाया कंगना राणावत ने-नानू मुस्लिम, दादी पारसी, मम्मी क्रिश्चन और खुद ऐसा लगता है जैसे पास्ता को करी पत्ते का तड़का

 

कंगना रनौत ने राहुल गांधी पर तंज कसा है

नई दिल्ली. एक्ट्रेस से सांसद बनीं कंगना रनौत अपनी तीखे बयान-बाजी को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रही हैं. मंडी से सांसद चुने जाने के बाद कंगना लगातार पॉलिटिकल मुद्दों पर अपनी राय देकर विपक्ष के घेरने की कोशिश करती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने नेता विपक्ष राहुल गांधी पर जाति वाले मामले में कटाक्ष किया है. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ ऐसा शेयर कर दिया, जो अब सुर्खियों में है.

कंगना रनौत ने राहुल गांधी पर लोकसभा में जाति को लेकर किए गए सवाल पर तंज कसा है. राहुल गांधी का कहना था कि अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में उनको बेइज्जत किया और गाली दी. अब मंडी सांसद ने नेता विपक्ष का पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें राहुल भी लोगों से जाति पूछते दिख रहे हैं. इस वीडियो के साथ कंगना अब राहुल गांधी पर तंज कसती नजर आ रही हैं.

कंगना ने राहुल गांधी पर कसा तंज
कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी में राहुल गांधी के पुराने वीडियो के साथ एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा- ‘अपनी जात का कुछ पता नहीं, नानू मुस्लिम, दादी पारसी, मम्मी क्रिश्चन और खुद ऐसा लगता है जैसे पास्ता को करी पत्ते का तड़का लगाकर खिचड़ी बनाने की कोशिश की हो. इनको सबकी जात पता करनी है.. कंगना यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने आगे लिखा- वह सरेआम लोगों से उनकी जाति कैसे पूछ सकते हैं? राहुल गांधी पर शर्म आती है.’

क्या था मामला
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर पर इल्जाम लगाया था कि उन्होंने यूनियन बजट सेशन के दौरान उन्हें गाली दी और बेइज्जत किया. अनुराग ने कहा था, ‘जिनकी खुद की जाति का पता नहीं वे जाति जनगणना की बात कर रहे हैं.’ हालांकि बाद में अनुराग ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा था, ‘मैंने कहा था कि जिनको जाति के बारे में पता नहीं वे जनगणना के बारे में बात कर रहे हैं. मैंने किसी का नाम नहीं लिया.’

 

Leave a Reply