Friday, June 20, 2025
Uncategorized

पाकिस्तानी सेना का बुरा हाल,बकरा ईद पर बकरे छीन लिए आतंकवादियों ने सेना से,राशन भी

ईद से पहले पाक फौज के मुंह से निवाला भी छीन ले गए आतंकी, बकरों और राशन से भरा ट्रक गायब

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आतंकवादियों ने फौजी छावनी के लिए जा रहे राशन ट्रक और सहायक कमिश्नर मोहम्मद हनीफ नूरजई को अगवा कर लिया है. ट्रक का अब तक कोई पता नहीं चला है.

पाकिस्तान में आतंकवादियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि ईद के ठीक पहले उन्होंने फौजी छावनी के लिए जा रहे बकरों और राशन के समान से भरे ट्रक को अपने कब्जे में कर लिया है. इसके साथ ही एक अन्य घटना में आतंकवादियों ने एक सहायक कमिश्नर और उसके परिवार को अगवा कर लिया. पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के अवारन जिले के झाओ इलाके में एक अजीबोगरीब घटना हुई. इस इलाके में पाकिस्तान सेना की एक छावनी है. 7 जून को बकरा ईद है. लिहाजा इस छावनी मैं मौजूद सैनिकों और अधिकारियों के लिए कमान मुख्यालय से ईद मनाने के लिए बड़े पैमाने पर एक बड़े ट्रक में बकरा और खाने-पीने का आवश्यक सामान भरकर भेजा गया था.

पाकिस्तानी फौज के लिए जा रहे बकरों और खाने का समान लूट ले गए आतंकवादी.ImageAI
यह ट्रक जब झाओ इलाके में पहुंचा तो वहां उसे अज्ञात हथियार बंद लोगों ने सड़क पर रुकवा कर घेर लिया. इसके बाद से फौजी लोगों के लिए बकरीद का राशन ले जा रहा यह ट्रक गायब बताया गया है. उसके ड्राइवर का भी फिलहाल कोई पता नहीं लग सका है. दिलचस्प यह है कि इस घटना की जिम्मेदारी किसी भी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है. ऐसे में माना जा रहा है कि हो सकता है कि पाकिस्तानी फौज से नाराज स्थानीय लोगों ने उनका ईद मनाने के लिए जा रहा सामान लूट लिया हो. फिलहाल सेना और सुरक्षा बल बड़े पैमाने पर अपने ट्रक की तलाश कर रहे हैं.

 

एक अन्य घटना में बलूचिस्तान के टंप इलाके में तैनात सहायक कमिश्नर मोहम्मद हनीफ नूरजई को उनके परिवार सहित अगवा कर लिया. उनके साथ उनकी पत्नी बच्चे और सरकारी ड्राइवर भी मौजूद था. इस घटना की जिम्मेदारी अलगाववादी संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन फोर्स ने लेते हुए सहायक कमिश्नर के परिवार को तथा उसके ड्राइवर को तो रिहा कर दिया. लेकिन सहायक कमिश्नर को अभी तक नहीं छोड़ा गया है. अलगाववादी संगठन ने कहा है कि कमिश्नर द्वारा जो कारनामें किए गए हैं, उनकी जांच की जा रही है. उसके बाद ही कमिश्नर के बारे में अंतिम फैसला लिया जाएगा.

Leave a Reply