Friday, October 4, 2024
Uncategorized

ओवैसी को डर विधायक टूटने का, पांचों मुसलमान विधायक हैदराबाद पहुंचाए

 

बिहार में 5 सीटें जीतकर उलटफेर करने वाली ओवैसी की पार्टी AIMIM को सता रहा विधायकों के टूटने का डर, उठाया ये कदम
AIMIM ने बिहार के चुनावी रण में जीतकर आए विधायकों को हैदराबाद में शिफ्ट कर दिया है। इसके पीछे मुख्य वजह यही मानी जा रही कि पार्टी को अपने विधायकों के टूटने का डर सता रहा है।

बिहार चुनाव में एनडीए की जीत के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार के गठन की तैयारियां जोरों पर है। एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार आज सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर करने वाली असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम कुछ परेशान है। ऐसा इसलिए क्योंकि पार्टी को जीतकर आए विधायकों के टूटने का डर सता रहा है। यही वजह है पार्टी ने ऐसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बेहद संभले हुए अंदाज में जरूरी कदम उठाया है।

AIMIM ने हैदराबाद शिफ्ट किए अपने विधायक
AIMIM ने बिहार के चुनावी रण में जीतकर आए विधायकों को हैदराबाद में शिफ्ट कर दिया है। इसके पीछे मुख्य वजह यही मानी जा रही कि पार्टी को अपने विधायकों के टूटने का डर सता रहा है। ऐसे में पार्टी कोई जोखिम नहीं लेना चाहती। इस बीच हैदराबाद में पार्टी विधायकों से अकबरुद्दीन ओवैसी ने मुलाकात की है। साथ ही उन्होंने बिहार में पार्टी के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा कि पार्टी दूसरे राज्यों में भी अपनी पकड़ मजबूत करेगी।

विधायकों के टूटने का डर तो पार्टी ने लिया फैसला
बिहार में AIMIM ने जिस तरह से सभी को चौंकाते हुए 5 सीटें जीती उससे पार्टी के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी बेहद उत्साहित नजर आए। उन्होंने कहा कि पार्टी देश के दूसरे राज्यों में भी चुनावी रण में उतरेगी। उन्होंने पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है। भले ही AIMIM अध्यक्ष दूसरे राज्यों में पार्टी को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन बिहार में जीतने वाले विधायकों लेकर पार्टी थोड़ा आशंकित है।

 

Leave a Reply