इन्दौर. केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार की दोपहर 3 बजे इंदौर पहुंचे। सिंधिया के बेटे महाआर्यमन भी उनके साथ आये। यहां कैलाश विजयवर्गीय को लेकर दिये उनके बयान ने सियासत गर्मा दी है। कभी घोर विरोधी रहे सिंधिया ने कैलाश विजयवर्गीय के घर हुई पत्रकारवार्ता में कहा है कि आज एक पारिवारिक वातावरण में कैलाशी जी के यहां सामूहिक परिवार के रूप में आया हूं। मैं मानता हूं कि उनके मार्गदर्शन में पार्टी आगे आम कार्यकर्त्ता के रूप में क्षेत्र और प्रदेश के विकास की जिम्मेदारी मिलेगी, उसे नयी उमंग और नये जोश के साथ कार्य करेंगे। इसके लिये कैलाश विजयवर्गीय के साथ मिलकर इसे करेंगे। आज उज्जैन में महाकाल की सवारी के लिये इन्दौर आया था, तो सोचा कि कैलाश जी से भी मिल लूं।
एयरपोर्ट से सीधे विजयवर्गीय के घर पहुंचे
विशेष विमान से इंदौर आये सिंधिया एयरपोर्ट से सीधे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के घर पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनकी अगुआई करने सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक आकाश विजयवर्गीय, भाजपा शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, भाजपा नेता सुदर्शन गुप्ता, मधु वर्मा समेत अन्य भाजपा नेता मौजूद थे। यहां सिंधिया के साथ उनके बेटे मुलाकात के बाद वह सीधे महाकाल की शाही सवारी में हिस्सा लेने के लिये उज्जैन रवाना होंगे। वह शाम 5 बजे उज्जैन के रामघाट पहुंचेंगे। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट व नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे नेबताया कि उज्जैन से वापिस लौटकर सिंधिया शाम 6 बजे सीनियर पत्रकार स्वंत्र महेन्द्र सेठिया को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे और इसके बाद वह वायपास स्थित अम्बर गार्डन में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
MP के 2 नेताओं की मुलाकात अहम
सेमवार का दिन प्रदेश की राजनीति के लिये अहम है। भाजपा की शीर्ष कमेटी संसदीय दल से शिवराज सिंह चौहान को हटाया गया और भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से पश्चिम बंगाल का प्रभार वापिस लिया गया। आज दोनों ही हटाये गये नेताओं से केन्द्रीय नेतृत्व बैठक है। गृहमंत्री अमित शाह ने शिवराजसिंह चौहान से मुलाकात करने के बाद इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय और सिंधिया की मीटिग होगी। हालांकि दोनों बैठक के मायने अलग-अलग है। लेकिन राजनैतिक समीकरणों को लेकर चर्चाये होने लगी है।