Saturday, July 27, 2024
Uncategorized

नरेंद्र मोदी फिर दुनिया में नंबर एक

प्रधानमंत्री….

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकप्रिय ग्लोबल लीडर्स की हालिया लिस्ट में विश्व के सभी दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ दिया है. उन्हें दुनियाभर के 76 प्रतिशत लोगों ने दुनिया का सबसे बेहतर और लोकप्रिय ग्लोबल लीडर माना है. वहीं इस लिस्ट में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 41 प्रतिशत वोट के साथ 7वें स्थान पर हैं, जबकि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को 34 प्रतिशत वोट मिले हैं और वह 13वें स्थान पर हैं.

दरअसल, बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी, मॉर्निंग कंसल्ट ने अपने ताजा सर्वे Global Leader Approval Ratings के आंकड़े जारी किए हैं. जिसमें पीएम मोदी, जो बाइडेन, ऋषि सुनक, लोपेज ओब्रेडोर समेत दुनियाभर के 22 बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं. संस्थान ने ये सर्वे 22 मार्च से लेकर 28 मार्च तक किया है. इसके आंकड़े 30 मार्च 2023 को जारी किए गए हैं. रेटिंग में पीएम मोदी को सबसे लोकप्रिय नेता बताया गया है.

ग्लोबल लीडर्स की इस रेटिंग में दूसरे स्थान पर मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर हैं, जिन्हें 61 प्रतिशत वोट मिले हैं. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज 55 प्रतिशत वोट के साथ तीसरे स्थान पर हैं. स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति अलेन बरसेत 53 प्रतिशत वोट के साथ चौथे स्थान पर हैं. इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा 49 प्रतिशत वोट के साथ लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं.

सर्वे में इन देशों को किया गया शामिल

मॉर्निंग कंसल्टेंट ने लिस्ट में जिन 22 देशों के शीर्ष नेताओं को शामिल किया है, उनमें ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, ब्राजील, कनाडा, चेक गणराज्य, फ्रांस, जर्मनी, भारत, आयरलैंड, इटली, जापान, मैक्सिको, नीदरलैंड, नॉर्वे, पोलैंड, दक्षिण कोरिया, स्पेन, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं.

देखें किस देश के नेता को मिले कितने प्रतिशत वोट

1. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: 76%

2. मेक्सिको, एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर : 61%

3. एंथनी अल्बनीज, ऑस्ट्रेलिया: 55%

4. एलेन बेर्सेट, स्विट्जरलैंड: 53%

5. जॉर्जिया मेलोनी, इटली: 49%

6. लूला डी सिल्वा, ब्राजील: 49%

7. जो बाइडेन, अमेरिका: 41%

8. अलेक्जेंडर डी क्रू, बेल्जियम: 39%

9. जस्टिन ट्रूडो, कनाडा: 39%

10. पेड्रो सांचेज, स्पेन: 38%

11. ओलाफ स्कोल्स, जर्मनी: 35%

12. लिये वराडकर, आयरलैंड: 35%

13. ऋषि सुनक, ब्रिटेन: 34%

14. माटुस्ज़ मोराविकी,  पोलैंड: 33%

15. उल्फ क्रिस्टर्सन, स्वीडन: 30%

16. कार्ल नेहमर, ऑस्ट्रिया: 30%

17. जापान के प्रधानमंत्री फ़ुमिओ किशिदा: 29%

Leave a Reply