Sunday, December 22, 2024
Uncategorized

मिया खलीफा की गई नौकरी,आतंकवादियों के पक्ष में थी

Mia Khalifa lost Job: मिया खलीफा के एक ट्वीट करते ही सोशल मीडिया पर उनको बुरी तरह से खरी खोटी सुनाई जा रही है। मिया को इस वजह से बड़ा झटका भी लगा है।

Mia Khalifa
image credit: Social media

Mia Khalifa lost Job: इस्त्राइल और फिलिस्तीन के बीच बवाल लगातार बढ़ता जा रहा है। हमास के इस्त्राइल पर हमला करते ही हर तरफ खौफ का माहौल है। हमास द्वारा शनिवार को इस्त्राइल किए गए हमले में अब तक करीब 1500 लोग मारे जा चुके हैं। सभी लोग इस्त्राइल के समर्थन में अपनी-अपनी बात रख रहे हैं। वहीं एडल्ट फिल्मों की स्टार मिया खलीफा (Mia Khalifa) को फिलिस्तीन का सपोर्ट करना महंगा पड़ गया है। बीते दिन मिया खलीफा ने फिलिस्तीन को को लेकर अपने पोस्ट में कहा, ‘अगर आप फिलिस्तीन की स्थिति को देख सकते हैं और फिलिस्तीनियों के पक्ष में नहीं हैं, तो आप भेदभाव कर रहे हैं, और यह इतिहास समय आने पर यह दिखाएगा।’ मिया खलीफा के इतना कहते ही सोशल मीडिया पर उनको बुरी तरह से खरी खोटी सुनाई जा रही है। मिया को इस वजह से बड़ा झटका भी लगा है।

प्लेबॉय ने हटाया मिया का चैनल

इस ट्वीट के अलावा भी मिया खलीफा ने फिलिस्तीन और इस्त्राइल को लेकर कई पोस्ट शेयर किए हैं और इस मुद्दे पर अपनी खुलकर राय रखी है। इसके बाद खबर है कि इसके बाद मिया को बड़ा झटका लगा है। प्लेबॉय ने मिया खलीफा के चैनल को हटा दिया है। रेड लाइट हॉलैंड के सीईओ टॉड शापिरो इस्त्राइल वर्सेज हमास पर उनके पोस्ट से डर गए हैं। इसके बाद उन्होंने मिया खलीफा को सोशल मीडिया पर ही नौकरी से निकालने की घोषणा कर दी।

खत्म कर दिया कॉन्ट्रैक्ट

इस बात को लेकर दोनों के बीच जमकर बहस हुई लेकिन अब मिया अपनी नौकरी से हाथ धो बैठी हैं। मिया खलीफा के ट्वीट के बाद प्लेबॉय ने उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है और उनका चैनल भी डिलीट कर दिया है। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा, ‘प्लेबॉय ने मिया के साथ अपना रिश्ता खत्म कर लिया है।’

बयान को बताया निंदनीय

प्लेबॉय ने मिया के बयान को निंदनीय बताया है। कंपनी ने कहा, ‘प्लेबॉय में हम स्वतंत्र अभिव्यक्ति और रचनात्मक राजनीतिक बहस को प्रोत्साहित कर रहे है, लेकिन नफरती भाषण के लिए हमारी जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी है। हम उम्मीद करते हैं कि मिया समझेंगी कि उनके शब्द और कार्यों के भी परिणाम होंगे।’

Leave a Reply