Friday, October 4, 2024
Uncategorized

नही रहे मसालों के बेताज बादशाह,98 साल की उम्र में प्राण त्यागे

महाशयां दी हट्टी यानी MDH. इंडिया में मसालों का बड़ा और पॉपुलर ब्रैंड है. इसके चेयरमैन और MDH मसालों के विज्ञापन का लोकप्रिय चेहरा रहे महाशय धर्मपाल गुलाटी अब हमारे बीच नहीं रहे. उनका निधन हो गया है. उन्होंने दिल्ली के माता चानन देवी अस्पताल में आखिरी सांस ली. वो 98 बरस के थे. बीमारी के चलते कई दिनों से अस्पताल में एडमिट थे. उनके जाने की खबर सामने आने के बाद से लोग उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
सालों से धर्मपाल इसके विज्ञापन में आ रहे थे. 1922 में पाकिस्तान के सियालकोट में पैदा हुए धर्मपाल के पिता ने वहीं एक छोटी सी दुकान से इस शुरुआत की थी. फिर देश के बंटवारे के बाद परिवार दिल्ली आ गया. इनके बारे में किस्सा ये भी काफी सुनने में आता है कि धर्मपाल ने दिल्ली आने के बाद एक तांगा खरीदा था जिससे वो सवारी ढोते थे. मगर जब उससे काम नहीं चला तो फिर 1953 में चांदनी चौक में एक दुकान ली जिसका नाम ‘महाशयां दी हट्टी’ रखा. तब से ये MDH के नाम से जानी जाती है और ये कंपनी आज दुनियाभर में मसाले निर्यात करती है. 2017 में उन्हें इंडिया में किसी भी FMCG कंपनी का सबसे ज्यादा वेतन पाने वाला CEO भी घोषित किया गया था.

Leave a Reply