मध्यप्रदेश में उपचुनावों के मद्देनजर कॉन्ग्रेस ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए एक नया रास्ता अपनाया है। पार्टी के दिग्गज नेता दूसरे उम्मीदवारों को धमका कर, उन्हें नीचा दिखा कर, पैसे का लालच देकर चुनाव से अपना नाम वापस लेने की सलाह दे रहे हैं।
इस हकीकत का खुलासा खुद सपा नेता रौशन मिर्जा ने मीडिया से बातचीत के दौरान किया है। इसके अलावा दिग्विजय सिंह और मिर्जा के बीच हुई बातचीत की एक ऑडियो भी लीक हुई है जिसमें वह रौशन मिर्जा से कह रहे हैं कि वो चुनाव से नाम वापस लें।
इस लीक ऑडियो में सुना जा सकता है कि कॉन्ग्रेस नेता खुद पुष्टि करते हैं कि वह दिग्विजय सिंह बोल रहे हैं। इसके बाद वह कहते हैं, “अरे तुम काहे को चुनाव लड़ रहे हो भाजपा को जिताने के लिए?” इस पर मिर्जा मना करते हुए कहते हैं कि वो चुनाव अपने लिए लड़ रहे हैं, भाजपा को क्यों जिताएँगे।
दिग्विजय सिंह फिर कहते हैं, “तुम जानते हो चुनाव कैसा होता है, क्यों होता है? तुम क्यों बेमतलब चुनाव लड़ रहे हो। नाम वापस लो। जो भी होगा, तुम्हारा ख्याल हम रखेंगे। जाकर मिल लेना सुनील से, लेकिन अभी नाम वापस ले लो। देवेंद्र से भी मिल लो। मत लड़ो चुनाव।”