Sunday, November 3, 2024
Uncategorized

सलमान खान को फिर धमकी पैसे के लिए,अब पकड़ाया मोहम्मद गुफरान अली

सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. धनतेरस पर सलमान खान से जुड़ी ये खबर सामने आई है. इतना ही नहीं, बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को भी जान से मारने की धमकी मिली है. उन्हें फोन पर ये धमकी दी गई है. उनसे पैसों की भी मांग की गई. इस मामले में पुलिस ने नोएडा के एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है. आरोपी का नाम गुफरान उर्फ तैयब बताया गया है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह धमकी जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट स्थित पब्लिक रिलेशन ऑफिस में आई. धमकी भरा कॉल बीते शुक्रवार शाम को आया था. ऐसा बताया जा रहा है कि फोन ऑफिस के व्हाट्स ऐप पर शख्स ने जीशान सिद्दीकी और सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. इतना ही नहीं, पैसे की मांग भी की गई. फिलहाल इस मामले में जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के कर्मचारी की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर निर्मलनगर पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

सलमान खान को धमकी देने वाला गिरफ्तार

फिलहाल इस केस में एक 20 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार किया गया है.पुलिस ने आरोपी को नोएडा से दबोचा है और अभी तक पूछताछ में किसी भी गैंग से उसका संपर्क स्थापित नहीं हो पाया है. मुंबई पुलिस बांद्रा से नोएडा आई और नोएडा के सेक्टर 39 थाना इलाके के सेक्टर 106 से गुफरान उर्फ तैयब को गिरफ्तार किया जिसकी उम्र करीब 20 साल है. ये बरेली का रहने वाला है. मालूम हो, कुछ दिन पहले ही सलमान खान को धमकी देते हुए 5 करोड़ की मांग की गई थी जिसके बाद पुलिस ने झारखंड से आरोपी को दबोचा था.

बाबा सिद्दीकी को गोलियों से भूना
दशहरा वाले दिन जीशान सिद्दीकी के पिता बाबा सिद्दीकी को गोलियों से भून दिया गया था. इस हत्या के पीछे जेल मं बंद लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ बताया गया था. वहीं सलमान खान को भी लगातार धमकियां मिलती रही है. वह फिलहाल y+ सिक्योरिटी में हैं जहां 3 लेयर में उन्हें सुरक्षा दी जा रही है.

सो नहीं पा रहे थे सलमान खान
हाल में ही खबरें सामने आई थीं कि जब सलमान खान के अजीज दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई थी तो एक्टर खासा परेशान हो गए थे. वह इतनी चिंता में थे कि वह पूरी रात सो नहीं पाए थे. बाबा के बेटे जीशान को लगातार कॉल कर रहे थे.

मुंबई में फोन पर जीशान सिद्दीकी और सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने और 10 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने का आरोपी पकड़ा गया है।

मुंबई पुलिस के इनपुट पर नोएडा पुलिस ने आरोपी मोहम्मद तैयब को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे कोर्ट ने 4 दिन की ट्रांजिट रिमांड की मंजूरी दे दी है।

शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी तैयब ने मुंबई कंट्रोल रूम नंबर पर मैसेज किया था। मैसेज में जीशान सिद्दीकी और सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी और 10 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग भी की गई थी। इस मामले में मुंबई पुलिस ने बीएनएस की धारा 303 (2) और 308 के तहत मुकदमा दर्ज किया था और आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।

बीएनएस की धारा 308 के तहत आजीवन कारावास का भी प्रावधान भी है। फिलहाल ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोर्ट ने तैयब के चार दिन के ट्रांजिट रिमांड मंजूरी दे दी है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ट्रेन से आरोपी को मुंबई ले जा सकती है।

फिलहाल पुलिस की शुरुआती जांच की बात करें तो अभी तक गिरफ्त में आए आरोपी का किसी भी गिरोह से संबंध नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि उसने आवेश में आकर फिल्म अभिनेता और बाबा सिद्दीकी के बेटे को धमकी दी थी।

अब मुंबई पुलिस पूछताछ के दौरान धमकी संबंधी राज उगलवाने के लिए प्रयास करेगी। आरोपी के परिजनों को भी इसके बारे में जानकारी दे दी गई है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी तैयब के पिता का नाम मोहम्मद ताहिर है और वह बरेली में सिलाई का काम करता है। आरोपी का परिवार बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में रहता है। गिरफ्त में आया आरोपी 8 हजार रुपये महीने की पगार पर सेक्टर 92 स्थित एक कोठी में काम कर रहा था। उसके एक भाई और दो बहन हैं। वर्तमान में वह दिल्ली के ज्योति नगर में रहता है। मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम के नंबर पर आरोपी ने टेक्स्ट मैसेज किया था और सलमान खान को अंतिम चेतावनी देते हुए सुधरने की धमकी दी थी। बांद्रा पुलिस के एसआई समेत पूरी टीम नोएडा आई और आरोपी को गिरफ्तार किया।

 

 

Leave a Reply