Sunday, December 22, 2024
Uncategorized

(LIVE VIDEO) कैलाश विजयवर्गीय ने उधेड़ दिया कमलनाथ को,बहुत हो गए बोल बचन सच सुनो

अजेय योद्धा कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ के बयान की धूल उड़ा दी है और एक एक करके कमलनाथ को वो वादे याद करवा दिए जो कभी राहुल गांधी और कमलनाथ ने संयुक्त रूप से किये थे और वादा किया था कि 10 दिन में पूरा करने का।

कैलाश विजयवर्गीय खांटी इंदौरी हैं। वे तब के इंदौरी हैं, जब यह शहर इतना चमकदार, इतना समृद्ध और इतना ग्लैमरस नहीं था।जबकि अब यह शहर जयपुर से कहीं आगे और पुणे से मुकाबले के लिए तैयार है। मेयर के रूप में इंदौर की नई शुरूआत वालों में विजयवर्गीय पहले थे।सो वे सारे शहर को जानते हैं, और सारा शहर उन्हें जानता है। और हकीकत है कि कैलाश विजयवर्गीय ने अपने 40 साल के राजनीतिक करियर में कभी हार का मुंह नहीं देखा। सन् 1990 से लेकर 2013 तक उन्होंने इंदौर शहर की अलग-अलग सीटों से लगातार छह विधानसभा चुनाव लड़े और जीते। वे चुनावी समर के अजेय योद्धा माने जाते हैं।

 

 

Leave a Reply