Monday, October 14, 2024
Uncategorized

अमित शाह के सामने भाजपा में आने वालों की पहली सम्भावित सूची,ममता का किला टूट कर बिखरता

अमित शाह दो दिन के दौरे पर जाएंगे। शाह शनिवार को बंगाल पहुंचेंगे। यहां वह रैली और रोड शो करेंगे। साथ ही उनकी मौजूदगी में पूर्व टीएमसी नेता सुवेंदु अधिकारी बीजेपी का दामन थामेंगे। बता दें कि साल 2021 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं। प्रदेश में ममता बनर्जी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए बीजेपी जोर आजमाइश कर रही है।

केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी इस अभियान में जुट गए हैं। दो दिन के अपने बंगाल के दौरे के दौरान शाह यहां जनसंपर्क भी करेंगे। वह राज्य के किसानों से मुलाकात करेंगे। जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर को एक रैली को संबोधित करने के बाद अमित शाह मिदनापुर में एक किसान के घर पर लंच करेंगे। वहीं इसके अलावा ममता बनर्जी के करीबी और पूर्व टीएमसी नेता सुवेंदु अधिकारी को पार्टी में शामिल करने को लेकर खास आयोजन किया जाएगा।

शाह इस सप्ताहांत दो दिवसीय बंगाल दौरे पर रहेंगें। इस दौरान वह एक राजनीतिक सभा को संबोधित करेंगे और मिदनापुर जिले में एक किसान के घर दोपहर का भोजन करेंगे।

बताया गया कि यह आयोजन मिदनापुर में ही किया जाएगा, जो अधिकारी का गृह इलाका है। इसके बाद रविवार को अमित शाह बीरभूम में रोड शो करेंगे और फिर विश्वभारती विश्वविद्यालय का भी दौरा करेंगे। यह यूनिवर्सिटी रवींद्र नाथ टैगोर ने साल 1921 में बनवाई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमित शाह प्रदेश के मंदिरों में दर्शन के लिए भी जा सकते हैं। साथ ही वह स्थानीय लोगों के साथ मुलाकात के अलावा उनके साथ भोजन भी कर सकते हैं।

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी की पार्टी में भगदड़ शुरू हो गई है। एक के बाद एक विधायक और नेता पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं। अब पूर्वी मिदनापुर जिले की कांति उत्तर सीट से विधायक बनासरी मैती ने भी इस्तीफा दे दिया है। बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह के बंगाल पहुंचने से पहले 48 घंटे में चार विधायकों सहित कई नेताओं ने ममता बनर्जी को अलविदा कह दिया है। बताया जा रहा है कि शाह की रैली में करीब एक दर्जन टीएमसी नेता बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।
ममता का साथ छोड़ने वालों में सबसे बड़ा नाम है शुभेंदु अधिकारी का, जिनका प्रभाव 50 से अधिक सीटों पर बताया जाता है। हालांकि, स्पीकर बिमान बनर्जी शुभेंदु अधिकारी का इस्तीफा स्वीकार नहीं कर रहे हैं। कह रहे हैं कि उन्होंने मेरे सामने इस्तीफे पर हस्ताक्षर नहीं किया था। शुभेंदु के बाद आसनसोल के मेयर जितेंद्र तिवारी ने भी टीएमसी का साथ छोड़ दिया। वह भी बीजेपी में शामिल होने वाले थे, लेकिन सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के लोकल नेताओं के विरोध की वजह से उनका पत्ता कट गया है। शुक्रवार को बैरकपुर से विधायक शीलभद्र दत्ता ने इस्तीफा दिया तो शाम होते-होते मैती ने भी ममता को झटका दे दिया। इस बीच, पूर्वी मिदनापुर जिले में हलदिया टाउन से सीपीआई (एम) विधायक तापसी मंडल ने भी पार्टी छोड़ दिया है।

अमित शाह की रैली में शामिल होंगे एक दर्जन नेता
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, 19 और 20 दिसंबर को पश्चिम बंगाल में अमित शाह की रैली काफी ‘धमाकेदार’ रहने वाली है। बाताया जा रहा है कि करीब एक दर्जननेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इनमें शुभेंदु अधिकारी, बर्धवान ईस्ट से लोकसभा सदस्य सुनील मंडल, बैरकपुर से विधायक शीलभद्र दत्ता, सीपीआईएम की हल्दिया से विधायक तापसी मंडल, रिटायर्ड कर्नल दिपतांग्सू चौधरी आदि शामिल हैं। बीजेपी नेता और अधिकारी डायमंड हार्बर से विधायक दीपक हलधर, कलना से विधायक बिश्वजीत कुंडु बांकुरा से पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी से भी संपर्क में हैं।
‘लगातार आ रहे हैं फोन, बढ़ती रहेगी संख्या’
बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर शुक्रवार रात बताया, ”मैं आपको सही संख्या नहीं बता सकता, क्योंकि बहुत से फोन कॉल आ रहे हैं और अंतिम समय तक यह जारी रहेगा। बहुत से टीएमसी नेता पार्टी छोड़ना चाह रहे हैं, लेकिन वे सत्ताधारी पार्टी के दबाव की वजह से चुप हैं।”

Leave a Reply