Tuesday, October 8, 2024
Uncategorized

आश्चर्यजनक लव जिहाद: मरने तक झूठ बोला मोहम्मद कलीम खान,पवन सिंह बनकर दोस्त की बीवी भगा लाया था

ताजा मामला झारखंड से आ रहा है. जहां एक मुस्लिम युवक खुद को हिंदू बताकर जी रहा था. उनसे अपने करीबी हिंदू दोस्ती की बीवी को प्रेमजाल में फंसाकर भगाकर शादी की. आत्महत्या के बाद पुलिस जांच में आरोपी का राज खुला. इस घटना से आरोपी की पत्नी समेत हर कोई हैरान है.

आरोपी की पत्नी सावित्री ने पुलिस को बताया कि उसका मायक बिहार में है. 6 वर्ष पूर्व उसकी शादी इसी थाना क्षेत्र के धनपहरी गांव निवासी शैलेंद्र राय से हुई थी. इस शादी से उन दोनों का पांच वर्ष का एक बेटा भी है. शैलेंद्र मुंबई में गाड़ी चलाता था, वहीं उसकी दोस्ती पवन सिंह से हुई. धीरे-धीरे उन दोनों की दोस्ती गहरी हो गई. शैलेंद्र पवन पर बहुत विश्वास करता था यही कारण है कि उसने एक दिन फोन पर उसकी बात अपनी पत्नी सावित्री से कराई. सावित्री से बात करके पवन की नीयत खराब हो गई उसका अपने ही जिगरी दोस्त की बीवी पर दिल आ गया.

इसके बाद आरोपी किसी न किसी बहाने सावित्री से बात करने लगा. बात करते-करते धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के करीब आ गए औऱ एक दूसरे से प्यार करने लगे. एक वर्ष पूर्व पवन मुंबई से भागकर सावित्री के गांव आ गया. उसने शादी के लिए प्रपोज किया, बताया कि उसका नाम पवन सिंह है और वह गिरिडीह का रहने वाला है. सावित्री उसकी बातों में आ गई और उसने उससे शादी करने की ठान ली. पति और मायके वालों के विरोध करने पर सभी से संपर्क तोड़ उसने भागलपुर के एक मंदिर में पवन से शादी कर ली.

पीड़िता ने बताया कि पवन ऑटो चलाकर घर खर्च चलाता था, वहीं कोरोना के चलते धंधा बंद हो गया. वहीं आरोपी के पास कोई पहचान पत्र नहीं था जिसके चलते उसके कोई औऱ नौकरी पर नहीं रखता था. आर्थिक स्थिति खराब के चलते उसने आत्महत्या कर ली. खुदकुशी की जानकारी पर पुलिस ने आरोपी के बारे में पूछताछ की तो उसे कुछ शक हुआ. इसके बाद पुलिस ने पवन का मौबाइल खंगाला तो उसमें अधिकतर नंबर मुसलमानों के ही थे. इसपर पुलिस का यकीन में बदल गया. इसके बाद पुलिस ने उन नंबरो पर जब संपर्क किया तो पता चला कि जो व्यकि इतने सालों से पवन सिंह बनकर रह रहा था उसका असली नाम कलीम खान है.

सावित्री ने बताया कि कलीम खान न तो नमाज पढ़ता था औऱ नही पूजा करता था. उसने बताया कि उसके पहले पति का बेटा उसके साथ रहता है. दो माह पूर्व कलीम खान से उसकी एक बेटी हुई थी. बेटी का नाम प्रियंका रखा है. कलीम के धोखे से पत्नी समेत हर कोई हैरान है. वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद कलीम के शव को दफना दिया गया है. उसके घर-परिवार के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

Leave a Reply