“फॉरेस्ट गंप (Forrest Gump) अमेरिकी सेना पर फिट बैठती है, क्योंकि अमेरिका उस दौर में वियतनाम वार के लिए सेना को भरने के लिए कम आईक्यू वाले लोगों की भर्ती भी कर रहा था। पर ये फिल्म भारतीय सशस्त्र बलों, भारतीय सेना और सिखों का अपमान करती है।”
‘लाल सिंह चड्ढा सेना’ सेना और सिखों का अपमान करती है
देश के साथ अब विदेश में भी आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Lal Singh Chaddha) के बायकॉट की माँग की जा रही है। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने आमिर खान की फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने दावा किया है कि ये फिल्म भारतीय सेना और सिखों का अपमान करती है। मोंटी ने इस फिल्म के बायकॉट की माँग भी की है।
मोंटी ने फिल्म के रिलीज होने के बाद गुरुवार (11 अगस्त 2022) को सिलसिलेवार कई ट्वीट्स करते हुए आमिर खान की फिल्म की कड़ी निन्दा की। उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा, “फॉरेस्ट गंप (Forrest Gump) अमेरिकी सेना पर फिट बैठती है, क्योंकि अमेरिका उस दौर में वियतनाम वार के लिए सेना को भरने के लिए कम आईक्यू वाले लोगों की भर्ती भी कर रहा था। पर ये फिल्म भारतीय सशस्त्र बलों, भारतीय सेना और सिखों का अपमान करती है। अपमानजनक शर्मनाक।”
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने अपने दूसरे ट्वीट में आमिर खान को आड़े हाथों लेते हुए तीखी टिप्पणी की है। मोंटी ने लिखा, “‘लाल सिंह चड्ढा में आमिर ने एक मंदबुद्धि इंसान का किरदार निभाया है। फॉरेस्ट गंप भी एक मंदबुद्धि इंसान था। अपमानजनक और शर्मनाक है।”
इसके बाद मोंटी ने एक और ट्वीट किया। इसमें उन्होंने फिल्म को बॉयकॉट करने की अपील की है। पनेसर ने अपने ट्वीट में कुछ आँकड़े भी दिए हैं। इनमें लिखा है, “एक पद्मविभूषण, एक पद्मभूषण, 21 इंडियन ऑर्डर ऑफ मेरिट्स, 14 विक्टोरिया क्रॉस, दो परम वीर चक्र, चार अशोक चक्र, आठ महावीर चक्र, 24 कीर्ति चक्र, 64 वीर चक्र, 55 शौर्य चक्र, 375 सेना मेडल।”
यही नहीं उन्होंने मोहम्मद आदिल नाम के यूजर को रिप्लाई करते हुए लिखा, “मुस्लिम हमेशा से सिखों को कमजोर करना चाहते हैं। इस फिल्म का बहिष्कार करें।”
बता दें कि आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स की फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का हिंदी रीमेक है। वहीं कमाल आर खान उर्फ केआरके ने आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्डा’ का का मजाक उड़ाते हुए अभिनेता को पागल, बेवकूफ और मेंटल बताया है। उन्होंने फिल्म के डायलॉग्स को बेहद खराब बताया है। केआरके ने फिल्म की लीड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को ‘आंटी’ बताया है। केआरके ने कहा, “फिल्म बहुत स्लो और बोरिंग है। ट्रेन में बैठा आमिर खान पागलों जैसी हरकतें कर रहा है। मैं आमिर खान से सिर्फ इतना पूछना चाहता हूँ कि जब आपको फिल्म में पागल का ही रोल करना था फिर आपका सरदार बनना जरूरी क्यों था। क्या आप ये साबित करना चाहते हैं कि सरदार पागल होते हैं।”
Muslims always want to undermine Sikhs. Boycott this movie pic.twitter.com/pUp2c1MkPt
— Monty Panesar (@MontyPanesar) August 10, 2022
1 Padma Vibhushan,
1 Padma Bhushan,
21 Indian Order of Merits,
14 Victoria Crosses,
2 Param Vir Chakras,
4 Ashoka Chakras,
8 Maha Vir Chakras,
24 Kirti Chakras,
64 Vir Chakras,
55 Shaurya Chakras,
375 Sena Medals,#BoycottLalSinghChadda— Monty Panesar (@MontyPanesar) August 10, 2022