श्रीनगर पुलिस का एक्शन: पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड को झटका, 2 करोड़ का घर कुर्क
श्रीनगर पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले के मास्टरमाइंड सज्जाद गुल के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने उसके तीन मंजिला रिहायशी घर को कुर्क किया है। पुलिस ने इसके पीछे की वजह भी स्पष्ट की है।
श्रीनगर पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले के मास्टरमाइंड सज्जाद अहमद शेख उर्फ सज्जाद गुल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस आतंकी की दो करोड़ की कीमत वाले तीन मंजिला रिहायशी घर को कुर्क कर लिया है।
श्रीनगर पुलिस ने अधिकारिक बयान दिया है कि यह संपत्ति श्रीनगर के एचएमटी क्षेत्र में है। रोज एवेन्यू के खुशिपोरा एस्टेट में 15 मरला जमीन पर बना तीन मंजिला रिहायशी घर सज्जाद गुल के पिता गुलाम मोहम्मद शेख के नाम पर दर्ज था। इस घर को गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) की धारा 25 के तहत कुर्क किया गया है, जो कि अधिकारियों को ऐसी संपत्तियों को जब्त करने का अधिकार देती है, जिसका उपयोग आतंकवादी गतिविधियों के लिए किया गया हो या आतंकवाद के धन से बना हो। पुलिस ने बताया कि इस घर को कुर्क करने की पूरी कार्रवाई संबंधित कार्यकारी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में की गई है।
पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड सज्जाद गुल
श्रीनगर से स्कूल शिक्षा पूरी करने के बाद सज्जाद गुल ने बेंगलुरु से एमबीए किया था। इसके बाद केरल से लैब टेक्नीशियन का कोर्स किया। कश्मीर लौटने के बाद वो लश्कर ए तैयबा से जुड़ गया। उसे 2022 में पहली बार दिल्ली में 5 किलोग्राम आरडीएक्स के सथ पकड़ा गया था। वो दिल्ली में सीरियल बम धमाके की साजिश रच रहा था। उसे 7 अगस्त 2023 को दस साज की सजा सुनाई गई थी। रिहा होने के बाद वो पाकिस्तान चला गया और आतंकी संगठन टीआरएफ का नेता बन गया। टीआरएफ ने ही पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी।
2022 में घोषित हुआ था आतंकीपहलगाम में 26 भारतीय पर्यटकों की धर्म पूछकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस आतंकी हमले का मास्टरमाइंड सज्जाद गुल ही था। एनआईए ने सज्जाद गुल को 2022 में ही आतंकी घोषित कर दिया था। उस पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा गया था। वो कई टारगेट किलिंग में शामिल रहा है। ऐसे में श्रीनगर पुलिस की ओर से सज्जाद गुल के घर को कुर्क करने की कार्रवाई को आतंक के खिलाफ बड़े एक्शन माना जा रहा है।






