नागाँव: असम से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है यहाँ पुलिस ने नागाँव में अपने घर में नहा रही एक महिला का वीडियो बनाने के आरोप में दो लड़कों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान नसीबुद्दीन और मुर्तजा हसन के रूप में हुई है। पीड़िता ने जब देखा कि कोई व्यक्ति वेंटिलेशन के माध्यम से उसका वीडियो बनाने का प्रयास कर रहा है तो उसने शोर मचा दिया। उसकी चीखें सुनकर पीड़िता के परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों ने आरोपित को पकड़ लिया तथा उनकी जमकर धुनाई की।
तत्पश्चात, दोनों को पुलिस को हवाले कर दिया गया। पुलिस ने उनके मोबाइल फोन जब्त किए तथा खुलासा किया कि वे अश्लील वीडियो को पोर्न वेबसाइट पर अपलोड करके पैसे कमाते थे। रिपोर्ट के अनुसार, ये वारदात नागाँव के खुटीकोटिया इलाके की है, जो हैबरगाँव पुलिस चौकी इलाके में आता है। सूत्रों के अनुसार, रविवार (14 जुलाई) को महिला ने देखा कि कोई उसका वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा है। जब वह नहा रही थी, तो आरोपित वेंटिलेशन के माध्यम से मोबाइल फोन कैमरा इस्तेमाल कर रहे थे। तत्पश्चात, उसने शोर मचाया जिसके बाद उसके परिवार के सदस्य और पड़ोसी मौके पर पहुँच गए तथा उन्होंने आरोपितों की जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने दोनों की पहचान नसीबुद्दीन एवं मुर्तजा हसन के रूप में की। पुलिस ने उनके मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए और तहकीकात के पश्चात् पाया कि उनके फोन में कई आपत्तिजनक वीडियो हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपित नहाती हुई या अन्य आपत्तिजनक स्थिति में महिलाओं के अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करते थे तथा फिर इन वीडियो को पोर्न साइट्स पर अपलोड कर पैसे कमाते थे। एक पुलिस अफसर ने कहा , “हमें उनके फोन पर कई आपत्तिजनक क्लिप और वीडियो मिले हैं। वे महिलाओं को नहाते, कपड़े बदलते और अन्य आपत्तिजनक स्थितियों में रिकॉर्ड कर रहे थे। वे पैसे कमाने के लिए उन वीडियो को विभिन्न पोर्न साइट्स पर अपलोड करते थे। हम उनसे पूछताछ कर रहे हैं।”