सूरज नाम के एक दलित युवक की नृशंस हत्या इसलिए कर दी गई,
क्योंकि वह एक मुस्लिम लड़की से प्यार करता था। वह अपनी प्रेमिका के साथ भाग चुका था। इसके बाद लड़की के परिजनों ने सूरज की हत्या की धमकी दी थी। आखिरकार उसकी हत्या कर दी गई और सूरज का शव शनिवार (17 अगस्त 2024) को पेड़ से लटका हुआ मिला।
मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर लड़की के पिता छुट्टन, भाई तस्लीम, इरशाद हुसैन पत्रकार, अशफाक, रहमान समेत 10-15 अज्ञात के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 191(2), 103(1), 238, 352, 351(2), 3(2)v के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही इन पर SC-ST Act की धाराएँ भी लगाई गई हैं।
बरेली के एडिशनल एसपी मुकेश चंद्र मिश्रा ने कहा का कहना है कि मामले की जाँच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आरोपितों से पूछताछ की जाएगी। उन्होंने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। गाँव में शांति भंग ना हो इसके लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है। वहीं, आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की माँग को लेकर हिंदू संगठन मृतक के यहाँ पहुँचे।
सूरज बरेली के शीशगढ़ कस्बे का रहने वाला था। उसका शव फतेहगंज पश्चिम में मिला है। पुलिस के अनुसार, सूरज और एक 16 साल की मुस्लिम युवती के बीच प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। दोनों 10 अगस्त को कहीं चले गए थे। सूरज उत्तराखंड के रूद्रपुर में प्राइवेट नौकरी कर रहा था। युवती भी उसके साथ ही रह रही थी।
इस बीच जब लड़की के परिवार ने अपहरण करने के आरोप लगाते हुए लड़की के परिवार ने सूरज के खिलाफ थाना शीशगढ़ में अपहरण का मामला भी दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया था और शुक्रवार (16 अगस्त 2024) को कोर्ट में उसका बयान भी दर्ज कराया था। वहीं, पुलिस सूरज को तलाश कर रही थी, लेकिन वह फरार था।
इसी बीच भिटौली नगला के समीप पेड़ पर शनिवार (17 अगस्त 2024) को फंदे से लटकता हुआ एक शव बरामद हुआ। यह शव 25 वर्षीय सूरज का था। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके बाद फारेंसिक टीम और अन्य ने मौके पर पहुँचकर सबूत जुटाए। इस मामले में अब आगे की जाँच हो रही है।