Friday, November 7, 2025
Uncategorized

यूट्यूबर मोहम्मद मणि मेराज खान गिरफ्तार, मुसलमान बनाना चाह रहा था

Bihar News: बिहार के फेमस यूट्यूबर मणि मेराज को उत्तर प्रदेश पुलिस ने हिरासत में लिया. उन पर एक युवती से शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप है. साथ ही धर्म परिवर्तन का दवाब बनाने का भी आरोप लगाया गया.

पटनाः बिहार के चर्चित यूट्यूबर मणि मेराज को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन पर एक युवती से प्यार के झांसा देकर दुष्कर्म और फिर शादी करने का आरोप है. इसके साथ ही युवती ने उन पर धर्म परिवर्तन जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसके बाद उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के खोड़ा थाने की पुलिस ने पटना से गिरफ्तार किया है.

प्यार, शादी, गर्भपात... मशहूर यूट्यूबर मणि मेराज को यूपी पुलिस ने किया अरेस्ट

यूपी पुलिस ने यूट्यूबर को गिरफ्तार किया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला वन्नू द ग्रेट नामक एक युवती द्वारा दर्ज कराए गए गंभीर आरोपों का है. वन्नू ने मणि मेराज पर दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन की कोशिश करने का आरोप लगाया है. उसने दावा किया कि मणि ने शादी का झूठा वादा किया, लेकिन बाद में अपनी असली शादी और बच्चों की जानकारी छुपाकर रिश्ता जारी रखा. वन्नू ने यह भी कहा कि मणि ने उस पर दबाव डाला कि वह धर्म परिवर्तन करे. आरोप के अनुसार, मणि ने अपने रिश्ते की सच्चाई और अन्य जानकारियों को छिपाकर शारीरिक संबंध बनाए. बाद में जब वन्नू ने विरोध किया, तो मामले में उसका नाम पुलिस में दर्ज कराया गया.

 

दोस्त के फ्लैट से पुलिस ने पकड़ा
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मणि मेराज पटना के अनीसाबाद इलाके में किसी दोस्त के फ्लैट में छिपे हुए थे. वहीं से उन्हें गिरफ्तार किया गया. कई स्थानीय रिपोर्ट्स ने यह भी दावा किया कि गिरफ्तारी के समय वह वहां छुपे हुए थे. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने जांच की गति तेज कर दी है. कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया इतिहास, कॉल रिकॉर्ड, अन्य डिजिटल साक्ष्यों की जांच की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि आरोपों में कितनी सच्चाई है.

कई लड़कियों से रिलेशन
यह मामला बिहार और उत्तर प्रदेश दोनों में सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. युवती का दावा है कि मणि मेराज ने उस पर लाखों रुपये हड़पने के साथ-साथ कई अन्य लड़कियों से संबंध भी बनाए रखे. जब विरोध हुआ तो मारपीट की. इस बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि मामला गाजियाबाद थाने में दर्ज होने के बावजूद गिरफ्तारी पटना से क्यों की गई? क्या यह महज व्यक्तिगत विवाद है या इसके पीछे कोई और बड़ी पटकथा लिखी जा रही है?

Leave a Reply