Wednesday, July 16, 2025
Uncategorized

मज़ार पर बनाया मुसलमान, अब धमकी

 

बदायूं में एक चौंकाने वाला मुद्दा सामने आया है। यहां एक मशहूर दरगाह के पीर पर इल्जाम है कि वह अतीक अरशद गैंग का सदस्य है और उसने पीड़िता के सास-ससुर और पति का धर्म बदलाव करवा दिया है। अब वह पीड़िता और उसकी 5 वर्ष की बेटी पर भी धर्म बदलाव का दबाव बना रहा है। पीड़िता का बोलना है कि उसका पति पिछले डेढ़ वर्ष से उससे मिलने नहीं आया है। जब वह पीर के घर गई तो उसे धमकियां दी गईं। पीड़िता ने इल्जाम लगाया है कि एक बीजेपी विधायक आरोपी पीर की पैरवी कर रहा है।

Dharmparivartan

दरअसल, बदायूं में अतीक और अशरफ गैंग के नाम पर एक विश्व मशहूर दरगाह के पीर पप्पन पर एक स्त्री ने गंभीर इल्जाम लगाए हैं। उसका इल्जाम है कि पीर के संबंध अशरफ के साले सद्दाम से है। सद्दाम की सहायता से अशरफ की कारावास में मुलाकात और उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। इसमें सद्दाम को भी नामजद किया गया था और वह बदायूं कारावास में भी कई बार बंद रहा था। पप्पन पीर के सद्दाम से संबंध होने के चलते एक हिंदू स्त्री पर धर्म बदलाव का दबाव बनाया गया। इस चौंकाने वाले मुद्दे के सामने आने के बाद पीड़िता ने राष्ट्रपति, हिंदुस्तान सरकार, उत्तर प्रदेश के सीएम और एसएसपी तक को कम्पलेन की है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

महिला को लगातार मिल रही धमकी

महिला को लगातार पीर द्वारा धमकियां दी जा रही हैं कि यदि उसने मुसलमान धर्म नहीं अपनाया तो उसे नहीं छोड़ा जाएगा। स्त्री से बोला गया कि हिंदू धर्म में बहुत

भगवान हैं जबकि मुसलमान सिर्फ़ एक को ही पूजते हैं। मुसलमानों में कई बच्चे पैदा करने में कोई परेशानी नहीं है। पीड़िता के मुताबिक, पप्पन पीर अतीक अहमद और अरशद गैंग का भी सदस्य है। उसने पीड़िता के सास-ससुर और पति का भी धर्म बदलाव करवा दिया है। अब वह पीड़िता और उसकी 5 वर्ष की बेटी का भी धर्म बदलाव कराना चाहता है। उसका पति पिछले डेढ़ वर्ष से उससे मिलने नहीं आया है और पीर के साथ ही रह रहा है।

परिवार से न मिलने देने का आरोप

पूरे मुद्दे पर पीड़िता ने बोला कि मेरे परिवार में पप्पन पीर का काफी वर्षों से आना-जाना है। मेरे पति भी उनके मुरीद हैं और हमारे बीच की पर्सनल बातें भी उन्हें बताते हैं। मेरे सास-ससुर, मेरे पति और पीर चाहते हैं कि मैं भी मुस्लिम बन जाऊं। उनके लिए हिंदू धर्म का कोई महत्व नहीं है। पिछले डेढ़ वर्ष से यह पीर मुझे मेरे सास-ससुर और पति से मिलने भी नहीं दे रहा है। इनका दबाव है कि मैं भी मुस्लिम बन जाऊं। मुझे इन लोगों द्वारा धमकियां दी जाती हैं। मेरी 5 वर्ष की एक बेटी है और मुझे इन लोगों से डर लगता है। मुद्दे की कम्पलेन मैंने राष्ट्रपति, प्रदेश के सीएम और पुलिस के आला ऑफिसरों से की है, लेकिन मुझे अभी तक कहीं से भी कोई राहत नहीं मिली है। पीर मुझे धमकाता था कि बरेली में अशरफ का साला है और वह उसका सम्बन्धी है। पीड़िता की मांग है कि उसे इन्साफ मिलना चाहिए। कम्पलेन के बाद जांच करने वाले पुलिस ऑफिसरों पर पीर के समर्थन में एक बीजेपी विधायक द्वारा सिफारिश करने की भी बात कही है। फिलहाल अब इस मुद्दे में कम्पलेन मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी है।

Leave a Reply