Monday, November 10, 2025
Uncategorized

भोपाल, मध्यप्रदेश लव जिहाद का गढ़:एक और कांड,कट मुल्ले मोहम्मद रफीक ने हिन्दू बन किया कांड केंसर पीड़ित महिला के साथ

 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक धर्मांतरण का मामला सामने आया है. एक कैंसर पीड़ित महिला ने गांधीनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें पुलिस ने एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म, मतांतरण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, विशेष समुदाय के युवक ने हिंदू नाम राजा बताकर महिला को शादी का झांसा देकर संबंध बनाए थे. लेकिन बाद में पीड़िता को पता चला की इस युवक का असली नाम तो रफीक बताया जा रहा है. महिला ने जब युवक से बात करने की कोशिश की, तो रफीक नाम के युवक ने पीड़ित महिला पर धर्म परिवर्तन का भी दबाव बनाया. इसके अलावा, युवक ने महिला से 1.5 लाख रुपए भी हड़प लिए.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता महिला 32 साल की शादीशुदा है, उसके दो बच्चे भी हैं. महिला ने पति से अनबन के चलते उसी इलाके में अपने बच्चों के साथ निजी मकान में रहने लगी. उसके बाद महिला ने अपने खर्चा बगैरा चलाने के लिए एक वहीं किराना की दुकान खोल रखी है. जब महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो उसमें महिला ने बताया कि वह पिछले 5 साल से अपने पति से अलग रह रही है. उसकी दुकान पर आस पास के रहने वाला युवक खरीददारी करने आया करता था. लेकिन वह खुद को हिंदू नाम राजा बताता था. महिला ने बताया कि युवक ऑटो चालक है, धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी, तो परिचय हुआ. साथ ही शादी करके बेटे को भी अपनाने का झांसा दिया था.

महिला से ठगे 1.5 लाख 
मिली जानकारी के मुताबिक, 10 जनवरी को 2022 को रफीक, राजा बनकर महिला के घर पहुंचा और उसे डरा धमकाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद, युवक शादी का बात करते हुए, उसका शोषण करने लगा. लेकिन कुछ बाद युवक राजा ने महिला से कहकर अपने लिए डेढ़ लाख रुपये में नया ऑटो फाइनेंस करवा लिया. उस ऑटो की किस्त भी महिला को ही जमा करनी पड़ती थी. वहीं सितंबर 2024 में लोन पूरा हो गया. उसके बाद राजा ने ऑटो की मरम्मत के लिए रुपयों की मांगे, तब महिला ने एक निजी बैंक से उसे उसे 1,40,000 रुपये फाइनेंस करवा दिए.

युवक को किया गिरफ्तार
वहीं महिला का कहना है कि इस बीच मुझे कैंसर की बीमारी हो गई. लेकिन मुझे पता चला कि युवक राजा का असली नाम रफीक है. इसको लेकर मैने बात की तो मुझे राजा उर्फ रफीक ब्लैकमेल करने लगा. महिला ने आगे कहा कि अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा. इसके अलावा, राजा उर्फ रफीक अपने दोस्तों के साथ भी संबंध बनाने और धर्म परिवर्तन की धमकी देने लगा. लेकिन 14 जनवरी 2025 को रफीक ने महिला को बच्चों को भी जान से मारने की धमकी दी. उसके बाद मेरे साथ दुष्कर्म किया. इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी बिजेंद्र मर्ककोले का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर राजा उर्फ रफीक के खिलाफ केस दर्ज कर, युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

Source

Leave a Reply