Tuesday, April 22, 2025
Uncategorized

हिंदू नाबालिग का अपहरण,मौलवी गैंग का कारनामा

2 दिन से नाबालिग लड़की लापता, FIR दर्ज:पिता ने 5 युवकों पर लगाया लव जिहाद का आरोप, गांव में तनाव का माहौल

“2 दिन से नाबालिग लड़की लापता, FIR दर्ज:पिता ने 5 युवकों पर लगाया लव जिहाद का आरोप, गांव में तनाव का माहौल”, दैनिक भास्कर, अप्रैलई 09, 2025

“बगहा में एक नाबालिग लड़की दो दिनों से लापता हो गई है। पीड़िता के पिता इसे ‘लव जिहाद’ का संगठित षड्यंत्र बता रहे है। उन्होंने बुधवार को ठकराहा थानाध्यक्ष को नामजद शिकायत दी है। उन्होंने अपने आवेदन में पांच युवकों समेत अज्ञात व्यक्तियों पर उनकी 16 साल की बेटी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया है।

शिकायत में अंसारी (22), यूनुस (25), समसाद (24), सुलेमान (21) और ईशा मियां (45) को आरोपी बनाया गया है, जो सभी स्थानीय निवासी हैं। आवेदन देने वाले पिता ने मौलवी को प्रायोजित ‘लव जिहाद’ की साजिश का हिस्सा बताया है।

शंकर प्रसाद ने यह भी आरोप लगाया कि इस पूरे नेटवर्क के पीछे किसी मुस्लिम संस्था की फंडिंग हो सकती है। उन्होंने अपनी बेटी की शीघ्र बरामदगी, आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई और पूरे नेटवर्क की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। साथ ही उन्होंने गांव में रह रहे मौलवी की भूमिका की जांच कर बाहर करने की मांग भी रखी है……”

Leave a Reply