Monday, January 13, 2025
Uncategorized

मुसलमान बनाया पुश्तैनी घर बिकवा दिया,अब सड़क पर धक्के खाने छोड़ दिया

हिंदू संघर्ष समिति ने भी थानाध्यक्ष से मिलकर कार्रवाई की मांग की है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। पति की मौत के बाद दो बच्चों की मां को मुस्लिम युवक ने शादी का झांसा देकर प्रेमजाल में फंसा लिया। महिला व उसके बच्चों का मतांतरण कराने के बाद पीड़िता के दो मकान बिकवा दिए। इसके बाद बच्चों समेत धक्के देकर पीड़िता को भगा दिया।

पीड़िता की शिकायत पर एसएसपी ने जांच के बाद आरोपी युवक व उसके साथियों पर कार्रवाई का आदेश दिया है। हिंदू संघर्ष समिति ने भी थानाध्यक्ष से मिलकर कार्रवाई की मांग की है।

यह है पूरा मामला

पुरकाजी कस्बे की हिंदू महिला सोमवार को दो बच्चों के साथ एसएसपी से मुलाकात के बाद बताया कि 29 अक्टूबर 2014 को पति की मृत्यु हो गई थी। उसके बाद वसीम उसके संपर्क में आया।

आरोपी ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी करने का झांसा देकर उसका और दोनों बच्चों का जबरन मतांतरण करा दिया। इसके बाद आरोपी उसके साथ रहने लगा और शारीरिक संबंध बनाने लगा।

इसी दौरान आरोपी ने एक मकान को 16 लाख में, जबकि दूसरे मकान को छह लाख रुपये में बेच कर दोनों मकानों के रुपये हड़प लिए। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी अब उससे अनैतिक कार्य के लिए दबाव बना रहा है। मना करने पर आरोपी मारपीट करता है।

आरोप है कि आरोपी के बड़े भाई सहित कई रिश्तेदारों ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता का आरोप है कि 27 नवंबर की रात को आरोपी और उसके भाइयों ने मारपीट कर बच्चों समेत उसे घर से निकाल दिया।

एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि पीड़िता के शिकायत पत्र पर पुरकाजी थाना पुलिस से जांच कराई जा रही है। आरोपों की पुष्टि होने पर कार्रवाई करने के लिए कहा है।

Leave a Reply