उज्जैन में महाकाल सवारी के दौरान थूकने और कुल्ला करने वाले युवकों अदनान, सूफ़ियान और अशरफ पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासान ने तीनों आरोपियों के घर बुलडोजर से गिरा दिए. दरअसल, 17 जुलाई को बाबा महाकाल की सवारी निकाली गई थी. सवारी के दौरान छत पर खड़े तीन युवकों ने सवारी पर थूका था. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ. जिसके बाद प्रशासन द्वारा ये एक्शन लिया गया है.
उज्जैन में महाकाल की सवारी पर कुल्ला करने वाले अदनान,सूफ़ियान और अशरफ़ के घरों को @ChouhanShivraj मामा, @drnarottammisra जी ने मिट्टी में मिलाया pic.twitter.com/0O2whAI9C3
— Tejinder Pall Singh Bagga (@TajinderBagga) July 19, 2023
मध्य प्रदेश के उज्जैन में सोमवार को बाबा महाकाल की सवारी के दौरान बोतल से पानी पीकर सवारी पर थूकने का वीडियो वायरल हुआ। आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। अब पुलिस कार्रवाई के तहत आरोपियों के घर बुलडोजर लेकर पहुंची है। किसी का घर घर रहा। कोई ढोल नगाड़े बजा रहा। pic.twitter.com/DrLWrH0G8I
— Bhadohi Wallah (@Mithileshdhar) July 19, 2023