आसमान से बमबारी करने के बाद इजरायल ने अब जमीनी अटैक करना शुरू कर दिया है और हमास को ताबड़तोड़ चोट दे रहा है. जिस सीक्रेट सुरंगों के दम पर हमास कूद रहा था, अब इजरायल उसे ही तबाह कर रहा है. दरअसल, आईडीएफ यानी इजराइली सेना ने गुरुवार को दावा किया कि उसने गाजा में 130 हमास सुरंगों के प्रवेश द्वारों को नष्ट कर दिया है. इजरायल के इस दावे के बाद अब हमास के आतंकी सुरंगों में छटपटा रहे होंगे.
हमास के आतंकियों को इजरायली सेना के जवान यमदूतों के रूप में नजर आ रहे हैं, जो उन्हें सुरंगों से खींच-खींचकर मौत के घाट उतार रहे हैं.
हमास की प्रमुख चौकियों पर इजरायली सेना का कब्जा
IDF का दावा- 150 आतंकियों को किया ढेर
गाजा में 1 साल तक लड़ेगी इजरायली सेना?
अस्पताल पर हमले में 13 लोगों की मौत
गाजा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को शिफा अस्पताल के आसपास हुए हमले में 13 लोगों की मौत की जानकारी दी और इस हमले का आरोप इजरायल पर लगा दिया। हालांकि, आईडीएफ के अरबी प्रवक्ता अविचाई अद्राई का कहना है कि हमास ने इजरायल पर मिसाइल लॉन्च किया था, जो गलती से अस्पताल के पास गिरा।
इजरायली मीडिया के अनुसार, फिलिस्तीनी रिपोर्ट में एक और धमाके की जानकारी दी गई। बताया गया कि गाजा के अल-बुराक स्कूल पर हमला किया गया, जिसमें 50 लोगों के अलावा हमास के आतंकी इस्माइल हानिया की पोती भी मारी गई। हालांकि, इस रिपोर्ट को भी वेरिफाई नहीं किया जा सका। कुछ रिपोर्ट्स में दावे किए गए कि गाजा के स्कूल अभी बंद हैं। ऐसे में स्कूल में कितने लोग थे, इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।
गाजा में 1 साल तक लड़ेगी इजरायली सेना?
इजरायली मीडिया में दावे किए जा रहे हैं कि IDF गाजा पट्टी में 1 साल तक लड़ने का अनुमान लगा रही है। इस दावे के मुताबिक, इजरायली सेना के कमांडर से कहा गया है कि कोई जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है। IDF चौथे स्टेज में पहुंचने के लिए 1 साल तक लड़ने की योजना बना रही है।
Israeli Army Killed Many Terrorists in Gaza: फिलीस्तीन के आतंकी संगठन हमास के खात्मे के लिए अभियान चला रहे इजरायल ने शुक्रवार को बड़ी घोषणा की. इजरायली सेना (IDF) ने कहा कि उसके सैनिकों ने गाजा में 7 अक्टूबर के नरसंहार में भाग लेने वाले कई वरिष्ठ हमास कमांडरों को (Israel Hamas War) मार डाला है. IDF के अनुसार हमास कमांडर अहमद मूसा और अम्र अलहांडी उग्रवादी समूह हमास के इलीट नुखबा का हिस्सा थे, जिन्होंने बेरहमी के साथ इस हत्याकांड को अंजाम दिया.
शिन बेट की गुप्त सूचना पर ऑपरेशन
IDF के मुताबिक अहमद मूसा हमास की नुखबा यूनिट का कंपनी कमांडर था, जबकि अलहांडी ने एक प्लाटून कमांडर के रूप में कार्य किया था. आईडीएफ ने कहा कि ये दोनों गाजा के जबालिया क्षेत्र में छिपे हुए थे. खुफिया एजेंसी शिन बेट से मिली गुप्त सूचना के बाद यह ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें इन दोनों आतंकियों को ठिकाने लगा दिया गया.
बेरहमी से की थी इजरायलियों की हत्या
इजरायली सेना (Israel Hamas War) के आला अधिकारियों ने बताया कि अहमद मूसा हमास के उन कमांडरों में से एक था, जिसने 7 अक्टूबर को इजरायल के जिकिम बेस, किबुत्ज़ और वहां बनी सैन्य चौकियों पर हमले का नेतृत्व किया था. इन दोनों ने इजरायली सैनिकों के साथ-साथ वहां रहने वाले आम नागरिकों को भी सड़कों से खींचकर बेरहमी से मार डाला था.
हमास के 19 आतंकियों का सफाया
सेना ने उत्तरी गाजा ब्रिगेड में हमास (Israel Hamas War) के स्नाइपर समूह के प्रमुख मुहम्मद कहलौत की हत्या की भी घोषणा की लेकिन इसने उग्रवादी के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी. इस बीच, आईडीएफ की 252 बटालियन ने सेना पर हमला करने की योजना बना रहे हमास के 19 आतंकवादियों को मार गिराया. उन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया.
इजरायल के अभियान से डरा हमास
बता दें कि हमास (Israel Hamas War) के सैकड़ों हथियारबंद आतंकियों ने 27 अक्टूबर को गाजा की सीमा पार करके इजरायल के कई इलाकों में जबरदस्त कत्लेआम मचाया था. उस हमले में हमास के आतंकियों ने इजरायल के 1400 आम लोगों को क्रूरता के साथ मार डाला था. मरने वालों में छोटे-छोटे बच्चों के साथ बुजुर्ग, रोगी और दूसरे देशों के लोग भी शामिल थे. इस दुर्दांत हमले के इजरायल ने गाजा पर जबरदस्त पलटवार शुरू किया, जिसमें अब तक हमास के सैकड़ों आतंकी मारे जा चुके हैं. अब इजरायल की सेना गाजा में घुसकर हमास की सुरंगों और हथियारों के गोदाम को साफ करने का अभियान चला रही है.
Israel-Hamas War: गाजा के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार, 10 नवंबर को दावा किया कि अस्पताल पर इजरायली हमले में 13 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, इजरायली सेना का कहना है कि ये हमला इजरायल ने नहीं किया, बल्कि हमास का रॉकेट मिसफायर होकर अस्पताल पर गिरा।
हमास का रॉकेट मिसफायर होकर अस्पताल पर गिरा
अस्पताल पर रॉकेट गिरने से 13 लोगों की मौत का दावा
स्कूल हमले के दावे पर इजरायली मीडिया ने क्या कहा
हमास का रॉकेट मिसफायर होकर अस्पताल पर गिरा
आईडीएफ के अरबी प्रवक्ता अविचाई अद्राई का कहना है कि हमास ने इजरायल पर मिसाइल लॉन्च किया था, जो गलती से अस्पताल के पास गिरा। इसके अलावा इजरायली मीडिया के अनुसार, फिलिस्तीनी रिपोर्ट में एक और धमाके की जानकारी दी गई। बताया गया कि गाजा के अल-बुराक स्कूल पर हमला किया गया, जिसमें 50 लोगों के अलावा हमास के आतंकी इस्माइल हानिया की पोती भी मारी गई। हालांकि, इस रिपोर्ट को भी वेरिफाई नहीं किया जा सका। कुछ रिपोर्ट्स में दावे किए गए कि गाजा के स्कूल अभी बंद हैं। ऐसे में स्कूल में कितने लोग थे, इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।
IDF को मिली बड़ी सफलता
गाजा पट्टी में हमास की प्रमुख चौकियों पर इजरायली सेना ने कब्जा कर लिया है। IDF ने दावा किया है कि इस दौरान करीब 150 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। आपको बता दें कि इजरायली सेना का ये बयान उस वक्त आया, जब शिफा अस्पताल के आसपास भारी लड़ाई की सूचना मिली है, जहां इजरायल के अनुसार हमास का मुख्य मुख्यालय स्थित है।
सऊदी अरब ने बुलाई बैठक
इसी बीच ये भी जानकारी मिल रही है कि गाजा पट्टी पर ग्राउंड ऑपरेशन के बीच अरब देश आज एक समिट का आयोजन करने वाले हैं। इसकी मेजबानी सऊदी अरब करेगा। सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए समिट की जानकारी दी है। आपको बता दें कि इस बैठक में गाजा पट्टी के मुद्दे को लेकर अरब देशों की एकजुटता और एकमत पर चर्चा होने वाली है। ऐसे में पूरी दुनिया की निगाहें इस बैठक पर टिकी हुई हैं।
Dr.Sarah Alsaqa from Al shifa hospital, confirming that IDF has evacuated the hospital and that it is now empty. ISrael has done everything possible to keep civilian deaths to a minimum and the Dr confirms this pic.twitter.com/easPwD6vwZ
— ElBluemountain #BringThemAllHome (@EBluemountain1) November 11, 2023
(पूरा खाली करवाया अल शिफा अस्पताल ,कोई मरीज डाक्टर नर्स नही)
Reportedly, Hamas has its headquarters under Al Shifa hospital in Gaza.The IDF is moving close to take over the hospital and is going to destroy the tunnel headquarters.
Electricity has been cut off and heavy bombing going on around Al Shifa Hospital. pic.twitter.com/lVkY6CT2kM
— Nitish Kumar Rai (@NitishK19654244) November 11, 2023
(बिजली काटी खाली बिल्डिंग अल शिफा अस्पताल की)