Monday, October 14, 2024
Uncategorized

23 आईपीएस ट्रांसफर

मध्यप्रदेश में  सरकार 23 आईपीएस अफसरों की नई पदस्थापना कर दी है। इस सूची में खास बात यह है कि इंदौर में एसएसपी हरिनारायण चारी को इंदौर रेंज का आईजी बनाया गया है। ऐसा पहली बार हुआ जब किसी जिले में पदस्थ आईपीएस अफसर को उसी जोन का आईजी बनाया गया।

 - Dainik Bhaskar
 - Dainik Bhaskar
 - Dainik Bhaskar

इसी तरह लोकसभा चुनाव में कालेधन मामले में फंसे एडीजी बी मुधकुमार को लूप लाइन में ही रखा गया है। उन्हें आरटीआई शाखा का प्रभार दिया गया है। अभी तक यह जिम्मेदारी स्पेशल डीजी को-ऑपरेटिव फ्राड राजेंद्र कुमार मिश्रा के पास थी। गृह विभाग द्वारा जारी सूची के मुताबिक गृह विभाग में ओएसडी मोहम्मद शाहिद अबसार को EOW भोपाल में एडीजी बनाया गया है। उज्जैन रेंज के आईजी राकेश गुप्ता को पीएचक्यू में पदस्थ किया गया है। इसी तरह आईजी कानून व्यवस्था डी श्रीनवास को गृह विभाग में ओएसडी बनाया गया है। उज्जैन रेंज के डीआईजी मनीष कपूरिया को इंदौर में एसएसपी बनाया गया है। इसी तरह अलीराजपुर एसपी विपुल श्रीवास्तव को नरसिंहपुर जिले की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि नरसिंहपुर एसपी अजय सिंह को पीएचक्यू में एआईजी पदस्थ किया गया है। इसके अलावा पीएचक्यू में एआईजी विजय कुमार भगवानी को अलीराजपुर एसपी बनाया गया है।

Leave a Reply