Friday, September 13, 2024
Uncategorized

ICC का नया चेयरमैन जय शाह के बनने पर प्रश्न उठाने वाले: जाहिल गंवार और अनपढ़ देखे सूची,कितने क्रिकेटर बने अब तक,खुला चुनाव था,सवाल उठाने वालों की हिम्मत ही नही हुई

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नए चेयरमैन के रूप में निर्विरोध चुना गया है. 35 साल की उम्र में, शाह इस पद को संभालने वाले सबसे युवा व्यक्ति बन गए हैं. उन्होंने ग्रेग बार्कले का स्थान लिया है, जिन्होंने तीसरी बार इस पद के लिए नहीं लड़ने का निर्णय लिया था.

अपने नए पद पर, जय शाह ICC के वैश्विक विस्तार के मिशन का नेतृत्व करेंगे, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि क्रिकेट अंतर्राष्ट्रीय खेलों में अग्रणी बना रहे. वह बोर्ड, सदस्य देशों और हितधारकों के साथ मिलकर क्रिकेट को नई ऊँचाइयों पर ले जाने की कोशिश करेंगे.

कैसा रहा जय शाह का सफ़र:
जय शाह का क्रिकेट प्रशासन में सफ़र बेहद प्रेरणादायक रहा है. उन्होंने साल 2009 में क्रिकेट प्रशासन में काम करना शुरू किया, और सेंट्रल बोर्ड ऑफ क्रिकेट, अहमदाबाद (CBCA) और गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) के साथ एक कार्यकारी के रूप में कार्य किया. साल 2013 में, वह GCA के संयुक्त सचिव बने और गुजरात में जमीनी स्तर पर क्रिकेट को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वह अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम, नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पुनर्गठन और निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

उनकी नियुक्ति पर बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा कि “मैं इस अवसर पर जय शाह को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के स्वतंत्र अध्यक्ष के रूप में उनकी नियुक्ति पर बधाई देता हूं. वह बीसीसीआई के मानद सचिव और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष के रूप में एक मजबूत स्तंभ रहे हैं.

कौन से भारतीय बन चुके है ICC के चेयरपर्सन:
जगमोहन डालमिया 1997 से 2000 तक ICC अध्यक्ष के रूप में कार्य करने वाले पहले भारतीय थे. उनके बाद, शरद पवार 2010 से 2012 तक इस पद पर रहे. साल 2016 में, ICC ने अध्यक्ष पद को समाप्त कर दिया और चेयरपर्सन की भूमिका शुरू की.

भारतीय आईसीसी अध्यक्ष की सूची आप यहां देख सकते है-

चेयरमैन का नाम
कार्यकाल
जगमोहन डालमिया
1997 – 2000
शरद पवार
2010 – 2012
एन. श्रीनिवासन
2014 – 2015
शशांक मनोहर
2015 – 2020
जय शाह
2024*
अब तक के ICC अध्यक्ष की पूरी लिस्ट यहां देखें:
अब तक के ICC अध्यक्षों में लॉर्ड कॉलिन कॉउड्रे (1989-1993), सर क्लाइड वॉलकॉट (1993-1997), जगमोहन डालमिया (1997-2000), मैल्कम ग्रे (2000-2003) जैसे नाम शामिल है, अब ICC को जय शाह के रूप में एक युवा अध्यक्ष मिल गया है-

पद
नाम
कार्यकाल
ICC अध्यक्ष
लॉर्ड कॉलिन कॉउड्रे
1989 – 1993
सर क्लाइड वॉलकॉट
1993 – 1997
जगमोहन डालमिया
1997 – 2000
मैल्कम ग्रे
2000 – 2003
एहसान मनी
2003 – 2006
पर्सी सॉन
2006 – 2007
रे माली
2007 – 2008
डेविड मॉर्गन
2008 – 2010
शरद पवार
2010 – 2012
एलन इसाक
2012 – 2014
मुस्तफा कमाल
2014 – 2015
ज़हीर अब्बास
2015 – 2016
ICC चेयरमैन
एन. श्रीनिवासन
2014 – 2015
शशांक मनोहर
2015 – 2020
ग्रेग बार्कले
2020 – 2024
जय शाह
2024 –

Leave a Reply