Friday, October 4, 2024
Uncategorized

3 ईसाइयों की हत्या चर्च में,हत्यारा शरणार्थी मुसलमान, एक हाथ मे चाकू एक मे क़ुरआन,मुंह मे अल्लाह हु अकबर

नीस के मेयर क्रिस्चियन एस्त्रोसी ने कहा, `वह (हमलावर) घायल होने के बाद भी बार-बार ‘अल्लाह अकबर’ चिल्ला रहा था.` एस्त्रोसी ने ही बीएफएम टेलीविजन को बताया कि हमले में तीन लोगों की मौत हुई है, दो की गिरिजाघर में जबकि बुरी तरह से घायल तीसरे व्यक्ति ने वहां से भागने के दौरान दम तोड़ा.

Subscribe to updates

नई दिल्ली: फ्रांस (France) के नीस शहर में नोट्रेड्रम चर्च के बाहर गुरुवार को एक शख्स ने लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. फ्रांसीसी पुलिस के अनुसार दक्षिण फ्रांस के नीस शहर में कुछ लोगों पर चाकू से हमला किया गया. हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक मृतकों में एक महिला भी शामिल है, हमलावर ने उसकी गर्दन को ISIS स्टाइल में धड़ से अलग कर दिया. कहा जा रहा है कि हमलावर ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे लगा रहा था. पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है.

नोट्रेड्रम चर्च में हमले को अंजाम देने वाला हमलावर पुलिस द्वारा पकड़े जाने के दौरान घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस वारदात स्थल से एक किलोमीटर की दूरी पर वर्ष 2016 में बास्तील डे परेड के दौरान एक हमलावर ने ट्रक को भीड़ में घुसा दिया था, जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हो गई थी.
फ़्रांस के नीस शहर के एक चर्च में गुरुवार को एक शख़्स ने चाक़ू से हमला किया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई.
हमलावर को गोली मार कर पकड़ा गया।
फ़्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इसे ‘इस्लामी आतंकवादी हमला’ बताया है.उन्होंने कहा कि फ़्रांस अपने बुनियादी मूल्यों का समर्पण नहीं करेगा.

अधिकारियों के मुताबिक़, नीस में हुए हमले में एक बूढ़ी महिला का ‘सिर काट’ दिया गया जबकि एक पुरुष और एक महिला की भी मौत हुई है.

आतंक-विरोधी अभियोजकों ने इस हमले की जांच शुरू कर दी है और फ़्रांस ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर रेड अलर्ट घोषित कर दिया है.

फ़्रांस के मुख्य आतंकवाद-विरोधी अभियोजक ज़्यां फ़ोंसा हिकाख़ ने बताया है कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हमलावर गंभीर रूप से घायल हुआ है.

कौन है हमलावर

हिकाख़ का कहना है कि संदिग्ध 21 वर्षीय ट्यूनीशियाई नागरिक है जो इस महीने की शुरुआत में फ़्रांस आया था. उसके पास इटली के रेड क्रॉस द्वारा जारी किए गए दस्तावेज़ थे.

पुलिस सूत्रों ने हमलावर का नाम ब्राहिम एइसोई बताया है. उनका कहना है कि वो व्यक्ति सितंबर में ट्यूनीशिया से नाव के ज़रिए इटली के लैम्पेडूसा द्वीप पर पहुंचा था.

कोरोना वायरस के कारण क्वारंटीन का समय पूरा करने के बाद उसे इटली छोड़ने के लिए कहा गया था.

नीस के मेयर क्रिश्चियन एस्ट्रोसी ने घटना को ‘इस्लामी फ़ासीवाद’ बताते हुए कहा कि संदिग्ध हमलावर बार-बार ‘अल्लाहू अकबर’ (अल्लाह महान है) चिल्ला रहा था.

हिकाख़ ने बताया है कि हमलावर के पास से एक क़ुरान, दो टेलीफ़ोन और एक 12 इंच लंबा चाक़ू मिला है.

उन्होंने कहा, “हमलावर का एक बैग भी हमें मिला है. इस बैग में दो और चाक़ू थे जिनका इस्तेमाल नहीं हुआ था.”

इस हमले के अलावा गुरुवार को ही फ़्रांस और सऊदी अरब में एक-एक हमला हुआ.

दक्षिणी फ़्रांसीसी शहर एविन्यू के नज़दीक मोंफ़ेवे में एक शख़्स को गोली मारी गई है क्योंकि वो हैंडगन से पुलिस को धमकी दे रहा था. इसमें उसकी मौत हो गई है.

वहीं, सऊदी अरब के जेद्दा में फ़्रांस वाणिज्य दूतावास के बाहर एक सुरक्षाकर्मी पर हमला किया गया. संदिग्ध हमलावर को हिरासत में लिया गया है जबकि सुरक्षाकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Leave a Reply